Advertisement
बहराइच

भारत माता के गगनभेदी नारों के बीच गन्तव्य की ओर रवाना हुआ अमृत कलश रथ

रिपोर्ट-समित अवस्थी मंडल संपादक प्रतिनिधि मंडल अयोध्या/ देवी पाटन

सांसद बहराइच ने मुख्य विकास अधिकारी संग कलश रथ को दिखायी झण्डी
नोडल अधिकारी के नेतृत्व में स्वयं सेवकों संग रवाना हुए 23 अमृत कलश

बहराइच- भारत की आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 12 मार्च, 2021 को साबरमती के तट से प्रारम्भ हुअ ‘‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’’ अन्तर्गत ‘‘मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा’’ आमजन को भारत की विराट सांस्कृतिक विरासत से प्रगाढ़ रूप से रूबरू कराते हुए अन्तिम चरण में प्रवेश कर गई है। आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में चलने वाले इस राष्ट्रव्यापी भव्य एवं औलोकिक कार्यक्रम का समापन देशभर से ‘‘मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा’’ के चरम के साथ 30 अक्टूबर, 2023 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर किया जाना प्रस्तावित है।
‘‘मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा’’ अन्तर्गत जनपद के 14 विकास खण्डों तथा 08 नगर निकायों से एकत्रित किये गये 23 अमृत कलशों को सुसज्जित वाहन में रखकर स्वयंसेवकों के साथ प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए रवाना किया गया। जहां पर गोमती तट पर स्थित झूलेलाल पार्क (अमृत वाटिका) में मा. मुख्यमंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में भवय कार्यक्रम सम्पन्न होगा। तत्पश्चाप अमृत कलश अपने अन्तिम पड़ाव देश की राजधानी दिल्ली के लिए रवाना होंगे। जहां पर 30 अक्टूबर को आयोजित भव्य कार्यक्रम में ‘‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’’ अभियान का समापन होगा।
मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर के साथ भारत की जय के गगन भेदी नारों के बीच हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से अमृत कलश रथ को प्रदेश की राजधानी के लिए रवाना किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र कुमार द्विवेदी, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी मनीष श्रीवास्तव, क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा अजीत कुमार सिंह, रिसिया के विनोद यादव, महसी के हेमन्त यादव व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
जनपद से रवाना हुए कलश रथ का नेतृत्व जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह करेंगे। कलश रथ में जिले के समस्त 14 विकास खण्डों व 08 नगर निकायों का नेतृत्व नेहरू युवा केन्द्र के चयनित स्वयं सेवकों द्वारा किया जायेगा। अनुज कुमार वर्मा ब्लाक मिहींपुरवा, अभिषेक पाठक नवाबगंज, विनीता शर्मा बलहा, रंजना प्रजापति रिसिया, दीपक कुमार तिवारी चित्तौरा, अनुराग सिंह पयागपुर, निधि शुक्ला विशेश्वरगंज, रमेश कुमार हुज़ूरपुर, अभिषेक तिवारी फखरपुर, अतुल कुमार मिश्र कैसरगंज, उदयराज गौतम जरवल, रवि शंकर तिवारी तेजवापुर, सोनी महसी व मंजू देवी ब्लाक शिवपुर का नेतृत्व करेंगी। इसके अतिरिक्त शिवा अवस्थी बहराइच नगर पालिका परिषद व सुनील कुमार चौधरी नानपारा, दावर किरमानी नगर पंचायत जरवल, संतोष कुमार कैसरगंज, प्रियंका रिसिया, हरीओम शुक्ला पयागपुर, जुगेश कुमार मिहींपुरवा तथा अभिषेक कुमार गौतम नगर पंचायत रूपईडीहा का नेतृत्व करेंगे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!