भारत बंद के दृष्टिगत शासन के निर्देश पर जिला अधिकारी डॉ आदर्श सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिया

रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी
बड्डूपुर बाराबंकी:- भारत बंद के दृष्टिगत शासन के निर्देश पर जिला अधिकारी डॉ आदर्श सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिया। की कोई भी नेता यदि दुकान द्वारों को दुकान खोलने से मना करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसी क्रम में बड्डूपुर थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह,अपनी पूरी पुलिस फोर्स के साथ कस्बा डफरपुर,बड्डूपुर,बाबाकुटी,रीवाँ सीवाँ आदि प्रमुख कस्बों पर फ्लैग मार्च निकाला और सख्त हिदायत दी। कि अगर किसी भी पार्टी का कोई कार्यकर्ता दुकान दारों को दुकान खोलने से मना करेगा। और उनके कार्य में व्यवधान बने तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बड्डूपुर प्रभारी निरीक्षक गजेन्द्र प्रताप सिंह ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत देखते हुए। रीवाँ सीवाँ बाजार में बिना मास्क लगाए बाजार में घूम रहे महिलाओं दुकानदारों व बच्चों को मास्क वितरण किया। इस मौके पर उपनिरीक्षक घनश्याम सिंह,हेड कांस्टेबल राम स्वरूप वर्मा,कांस्टेबल सौरभ यादव,कांस्टेबल आशीष कुमार,महिला कांस्टेबल बिमलेशआदि लोग मौजूद रहे