भारत पाक महासंघ की प्रसांगिकता’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। समाजवादी आन्दोलन के प्रणेता एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डाॅ राममनोहर लोहिया की 113वीं जयन्ती पर गुरूवार, 23 मार्च को अपराहन 2 बजे ‘भारत पाक महासंघ की प्रसांगिकता’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस दौरान डाॅ लोहिया के साथ जेल यात्रा पर रहे वरिष्ठ राजनेता एवं वयोवृद्ध समाजसेवी अमीर हैदर को गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित करेगी। उक्त जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष राजनाथ शर्मा ने दी। श्री शर्मा ने बताया कि 23 मार्च को अमर शहीद भगत यिंह, सुखदेव व राजगुरू की शहादत को स्मरण करते हुए भारत पाक महासंघ पर डाॅ लोहिया के विचारों को साझा किया जाएगा। जिस संगोष्ठी की अध्यक्ष वरिष्ठ राजनेता अमीर हैदर करेंगे। सभा के मुख्य वक्ता पूर्व विधायक सरवर अली, लोकबंधु राजनारायण के निजी सचिव रहे वरिष्ठ समाजवादी चिन्तक शाहनवाज़ कादरी, जयप्रकाश नारायण ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष मो उमैर किदवाई, पर्यावरणविद् हाजी सलाहउद्दीन किदवाई होंगे।