
रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज
रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले रक्षा उत्पादन विभाग ने 22 जून, 2023 को नई दिल्ली में रॉयल थाई वायु सेना (आरटीएएफ) के उप प्रमुख, एयर मार्शल पीबून वोरावनप्रीचा के नेतृत्व में आए थाईलैंड प्रतिनिधिमंडल के साथ एक ब्रीफिंग और बातचीत के सत्र का आयोजन किया, जिसमें भारतीय रक्षा उद्योगों की अत्याधुनिक क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ावा दिया गया।
भारतीय रक्षा उद्योग ने थाईलैंड के प्रतिनिधिमंडल के सामने अपनी अत्याधुनिक रक्षा क्षमताओं का प्रदर्शन किया, जो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस आयोजन का उद्देश्य आपसी समझ प्रगाढ़ करना, संभावित साझेदारी का पता लगाना और क्षेत्रीय सुरक्षा में योगदान करना था।
इस कार्यक्रम के दौरान, दोनों पक्षों ने मजबूत रक्षा संबंध स्थापित करने और संयुक्त अनुसंधान, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण एवं रणनीतिक साझेदारी का मार्ग तलाशने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दुहराया। इन प्रस्तुतियों और चर्चाओं के माध्यम से दोनों देशों के बीच भविष्य में रक्षा अनुसंधान एवं विकास, संयुक्त अभ्यास और क्षमता निर्माण सहित पारस्परिक हित के क्षेत्रों में सहयोग का मार्ग भी प्रशस्त होगा।