भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा बाराबंकी द्वारा समरसता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। विकास खण्ड देवां की ग्राम पंचायत पीड़ के गोपेश्वर धाम परिसर में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा बाराबंकी द्वारा समरसता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री / जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपेन्द्र सिंह रावत सांसद बाराबंकी ,राजरानी रावत जिला पंचायत अध्यक्ष बाराबंकी एवं निवर्तमान जिलाध्यक्ष भाजपा अवधेश श्रीवास्तव उपस्थित रहें ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि आज पीड गाँव में समरसता भोज में आये सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं व जनता जनार्दन का हाथ जोड़ कर अभिवादन करता हूँ ।
आज माननीय प्रधानमन्त्री जी ने लोगों से मन की बात की है जिसमे मोटा आनाज पर विस्तार से चर्चा की उन्होंने कहा मोटा आनाज तमाम बिमारियों से लड़ने की क्षमता व्यक्ति के शरीर में विकसित करता है ।
आज दुनिया के तमाम देश मोटा आनाज के सेवन हेतु सहमत हुए है ये प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शिता है क्यूंकि मोटा आनाज हमारे देश में सबसे ज्यादा पैदा होता है।
जब दुनिया के तमाम देश मोटे आनाज का सेवन चालू कर देंगे तो वो हमारे देश से मोटा आनाज खरीदेगें जिससे हमारे देश के किसानो की आय बढेगी ।
पहले प्रधानमंत्री जी ने निरोग रहने के लिए योगा करने पर बल दिया था उनकी बात को मान कर दुनिया के बहुत से देश योगा कर रहें है तथा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाने लगा है ।
इसी तरह प्रधानमंत्री जी ने पहले शून्य बैलेंस पर जनधन के खाते खोलने के लिए प्रोत्साहित किया था बाद में उन्ही खातों में किसान सम्मान निधि की धनराशि भेजने का काम किया ।
भेजी गयी धनराशि सीधे किसानो के खाते में पहुँच रही है कही पर भी बेईमानी की गुंजाइश नही है इसी तरीके से कोटे की दुकान से राशन लेने में भाजपा सरकार से पहले कोटेदार मनमानी करते थे अब अंगूठा लगेगा तभी राशन मिलेगा किसी प्रकार की कोई बेईमानी नही हो पायेगी । आगे प्रधानमंत्री जी ने एक एसी मशीन बनवा दी है जिसमे अंगूठा लगाने वाली मशीन और तौलने वाली मशीन को एक साथ कनेक्ट कर दिया जायेगा, अंगूठा तभी लगेगा जब राशन कार्ड के मानक के अनुसार राशन पूरा होगा । ये है सरकार की दूरदर्शी सोच , इसी तरह सांसद जी ने अन्य योजनाओ पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अर्चना मिश्रा जी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समरसता का अर्थ जाति धर्म का भेद भाव भूलकर सभी लोग एक साथ मिल जुलकर रहें । प्रधानमंत्री जी ने सभी वर्गों सभी धर्मों के लोगों के कल्याण से सम्बधित योजनाये संचालित करके वंचितों के कल्याण के लिए कार्य किया है । इसी तरीके से मातृ शक्ति को भी आगे बढ़ाने का कार्य किया है विभिन्न योजनाओं में घर की मुखिया महिलाएं है ।
प्रदेश मंत्री जी ने कहा कि आने वाले निकाय चुनाव में भाजपा के कमल को खिलाना है तभी देश और प्रदेश मजबूत होगा । कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, धर्मेन्द्र यादव प्रमुख देवां, डॉ राम कुमारी मौर्य पूर्व प्रत्याशी , संदीप गुप्ता जिला महामंत्री , राजेश वर्मा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा , आशुतोष अवस्थी जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा आदि ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम के आयोजक प्रदीप रावत उर्फ़ दीपू रावत ने सभी लोगों का आभार प्रकट किया । कार्यक्रम का संचालन पुनीत मिश्रा ने किया ।
इसी तरीके से दूसरा कार्यक्रम विकास खण्ड व मण्डल मसौली के ग्राम बांसा में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि सांसद उपेंद्र सिंह रावत विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री अरविंद मौर्य रहे कार्यक्रम में राजकुमार सोनी ने ओजस्वी कविताओं का काव्य पाठ किया ।
इस अवसर पर गुरुशरण लोधी, अरविन्द मौर्या, राम लखन मिश्रा, बब्ब्लू यादव, शिवकुमार जायसवाल, उमेश रावत, आरती रावत प्रधान पीड, गीता रावत पूर्व जिला महामंत्री, गुड्डू चौहान, दुर्गा प्रसाद bdc, परशुराम रावत मण्डल अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष विनीत वर्मा, सतीश विश्वकर्मा, अनिल कुमार वर्मा, राजकुमार सोनी, शिव स्वामी वर्मा, राम लखन रावत ,बलराम वर्मा ,ब्रजराज, रमेश रावत ,मनीष मौर्य व देवतुल्य कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहें ।