Advertisement
बाराबंकी

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजाकासिम ने हिन्दू सम्राज दिवस के शुभ अवसर पर सफाई कर्मचारियों को मोदी गमछा पहनाकर सम्मानित किया।

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी।आज भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजाकासिम ने हिन्दू सम्राज दिवस के शुभ अवसर पर सफाई कर्मचारियों को मोदी गमछा पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री कासिम ने सभी बाल्मीकि समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत में हिन्दुत्व को स्थापित करने में बाल्मीकि समाज ने बड़ा योगदान दिया है। श्री कासिम ने आगे कहा हिन्दुत्व को कोई धर्म पंत से न जोड़े हिन्दुत्व राष्ट्रवाद के प्रतीक हैं कोई भी अनशिक्षित व्यक्ति अपने जीवन में हिन्दुत्व को धारण करले तो वह पूरा जीवन सफलतापूर्वक यापन कर सकता है। श्री कासिम ने आगे कहा कि भारत में रहने वाला प्रत्येक आदमी हिन्दू है चाहे वह किसी भी धर्म का हो। श्री कासिम ने कहा यू तो पुलिस, डाक्टर, पत्रकार सभी अपनी जान पर खेलकर कोरोना को हराने का प्रयास कर रहे लेकिन सफाईकर्मियों की अहम भूमिका रही है, क्योंकि महामारी को खत्म करने के लिए स्वच्छता अहम हथियार साबित हुयी है। श्री कासिम ने सभी को हिन्दु सम्राज दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर गुलाम दस्तगीर वारसी, जुबेर अहमद खाँ, काशिदरजा के साथ बड़ी संख्या में बाल्मीकि समाज की महिलाएँ व पुरूष उपस्थित रहे।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry !!