भारतीय किसान यूनियन के नेता की हत्या के मामले में नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
संतकबीरनगर पुलिस द्वारा भारतीय किसान यूनियन के नेता की हत्या के मामले में नामजद अभियुक्त गिरफ्तार दिनॉक 24.07.2021 को थाना बखिरा क्षेत्रांतर्गत बौरव्यास निवासी लक्ष्मण पाण्डेय पुत्र रघुनन्दन पाण्डेय उम्र लगभग 52 वर्ष जो कि भारतीय किसान यूनियन के नेता थे की उनके गाँव के बाहर हत्या कर दी गयी थी । जिसके उपरान्त थाना बखिरा पुलिस द्वारा वादिनी ( मृतक की पुत्री ) की लिखित तहरीर के आधार मु 0 अ 0 सं 0 216/2021 धारा 302/34 भा 0 द 0 वि 0 पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ के निर्देशिन व अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी मेंहदावल श्री अम्बरीश भदौरिया के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बखिरा श्री मनोज कुमार सिंह , स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित कर उक्त घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । गठित टीम द्वारा आज दिनॉक 26.07.2021 को समय 11.45 बजे थाना बखिरा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सहजनवा बखिरा मार्ग पर बरई पुलिया के पास से घटना में संलिप्त अजय राय पुत्र हरिराम राय निवासी बौरव्यास थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर लिया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर एक अदद आलाकत्ल भुजाली को ग्राम बेलुडीहा स्थित बाग में पेड़ के नीचे से बरामद किया गया । पर
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –
अजय राय पुत्र हरिराम राय निवासी बौरव्यास थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
बरामदगी का विवरण
1 – एक अदद आलाकत्ल भुजाली ( खुखरी ) । अन्य विवरण उक्त अभियुक्त द्वारा पूछताछ बताया गया कि मेरे गाँव के लक्ष्मण पाण्डेय ( मृतक ) ने मुझे मुकदमें में फसाने की धमकी दिया था इसी बात को लेकर दिनांक 24.07.2021 को भुजाली से मारा था मारने के दौरान गुत्थम गुत्था के दौरान मुझे भी दोनो हाथों में चोट आयी थी । भुजाली से मारने के बाद उसे ग्राम बेलुडीहा में स्थित बाग में पेड़ के पास छुपा दिया था जिसे थाना बखिरा पुलिस द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर पेड़ के नीचे स्थित घांसफूस को हटाकर एक अदद भुजाली ( आलाकत्ल ) बरामद किया गया जिस पर रक्त के निशान व मिट्टी लगी है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण : थाना बखिरा टीम-
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह , उ 0 नि 0 उदय शंकर द्विवेदी , हे 0 का 0 देवेन्द्र यादव , हे 0 का 0 प्रमेश मिश्रा , हे 0 का 0 चालक अर्जुन प्रसाद , का 0 भूपेन्द्र दूबे , का 0 आदित्य सिंह , का 0 जितेन्द्र शाह , का 0 जुबेर अली , का 0 अजय कुमार गुप्ता ।
स्वाट व सर्विलांस टीम –
निरीक्षक श्री श्रीप्रकाश यादव प्रभारी एसओजी , उ 0 नि 0 दीपक दूबे प्रभारी स्वाट टीम , हे 0 का 0 अनुप राय , का 0 ऋषिवेद तिवारी , का 0 मनोज कुशवाहा , का 0 रमेश यादव , हे 0 का 0 विनोद यादव , का 0 प्रदीप कुशवाहा , का 0 मनीष गुप्ता , का 0 मुनीर अहमद । नोट- जनपद पुलिस के इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर महोदय द्वारा 10,000 रु 0 के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ।