Advertisement
बाराबंकी

राज्यसभा सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने आज अपनी सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से 71 लाख की लागत से कराये गये विकास कार्याे का किया उद्घाटन

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी 07 सितम्बर -मेरी राजनैतिक कर्मभूमि बाराबंकी की आवाम ने मुझे सेवा का मौका दिया उसके लिये जीवन भर आभारी रहूँगा। मै विकास पुरूष नही जनसेवक हूँ इसकी के चलते विगत 11 वर्षाे से निस्वार्थ भाव से आवाम की सेवा कर रहा हूँ और अपनी हर सम्भव कोशिश करके आपके कष्टो को कम करने के लिये विकास की किरण आपके दरवाजे पर पहुँचाने की कोशिश कर रहा हूँ।
उक्त उद््गार राज्यसभा सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने आज अपनी सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से 71 लाख की लागत से कराये गये विकास कार्याे के उद््घाटन के पश्चात्् स्थानीय आवाम की बीच व्यक्त किये।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सर्वप्रथम सांसद पुनिया ने कांग्रेसजनो के साथ ग्राम मंझलेपुर नहर पुलिया से ओमप्रकाश वर्मा के घर तक 12.56 लाख रूपये से बनी इन्टरलाकिंग, उसके पश्चात्् विकास खण्ड मसौली के ग्राम धरौली में लगभग 12.34 लाख की लागत से बनी बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर पार्क की बाउण्ड्री वाल का, 15.22 लाख की लागत से हाइवे फैजाबाद पर रायल आरकेड मोटल्श से बावली पुलिया तक बने पक्के नाले, तथा ग्राम छुलियापुरवा मजरे इचैलिया में लगभग 18.50 लाख की लागत से डामर रोड से शिव मन्दिर तक बनी इन्टरलाकिंग, तदोपरान्त प्राथमिक विद्यालय इचैलिया से महेन्द्र पाल वर्मा के घर तक 12.21 लाख की लागत से बनी इन्टरलाकिंग का उद््घाटन किया।
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से कराये गये कार्यो के उद््घाटन के समय राज्यसभा सांसद श्री पुनिया के साथ मुख्यरूप से तनुज पुनिया, सरजू शर्मा, राजेन्द्र वर्मा, सुरेष चन्द्र वर्मा, के0सी0 श्रीवास्तव, शबनम वारिस, रामहरख रावत, ओमप्रकाश वर्मा, पुनीश वर्मा, उमाकान्त राव, लवकुश गौतम, दिलदार हुसैन, राजेन्द्र वर्मा, सतीश वर्मा, महेन्द्रपाल वर्मा, मो0 आरिफ, अशर्फी लाल रावत, सहित स्थानीय आवाम मौजूद थी।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry !!