Advertisement
बाराबंकी

भाजपा प्रदेश नेतृत्व जनपद के पत्रकारों से विडियो कॉन्फ्रेन्सिग कर होगें रूबरू

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी। 31 मई 2020,कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओ ने पूरी तरह कमर कस रखी है। भाजपा कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रों मे तथा हाइवे पर प्रवासी श्रमिक व छात्रों को हर सम्भव मदद के लिए लगे रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने एक बयान जारी करते हुए बताया अब तक जनपद के गरीब, प्रवासी श्रमिकों तथा जरूरतमन्द लोगों को भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भरपूर मदद किया। एक तरफ मुख्यालय पार्टी कार्यालय पर तथा समस्त तहसील स्तर पर भाजपा रसोई स्थापित कर लगातार भोजन बांटा। 63 दिन के अभियान मे लगभग डेढ़ से दो लाख लोगों को भोजन खिलाने का कार्य किया वही दूसरी ओर पचास हजार से भी ज्यादा निःशुल्क मास्क व गमछे बाटें इसमें महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने अपने घरों मे मास्क भी बनाए। पार्टी द्वारा त्रिवेदीगंज, जैदपुर, सफदरगंज, मसौली हाईवे, हैदरगढ़, फतेहपुर, रामसनेहीघाट, कुर्सी, हाईवे पर रसोईया संचालित की गई। भारी मात्रा में खाद्यान्न का भी वितरण किया गया। लोगों की मदद करने में बूथ स्तर का कार्यकर्ता से लेकर स्थानीय नेता, प्रदेश स्तर का नेता, सांसद, विधायक, सभासद, ग्राम प्रधान तक लगे रहें। पैदल चल रहे प्रवासियों को भारी मात्रा में चप्पले भी पहनाई गयी। अवधेश ने बताया रैन बसेरा मे ठहरे प्रवासियों को आयुष काढ़े का भी प्रबन्ध किया गया। उन्होने बताया जिला महामंत्री सन्दीप गुप्ता को कोरोना आपदा राहत सेवा कार्य का प्रभारी नियुक्त किया गया और पूरे जनपद में प्रतिदिन इनसे रिपोर्ट मांगी जा रही है। जहां किसी प्रकार की कमी देखी गई वहां तुरन्त पूरा किया गया। आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए मोबाइल से ही सम्पर्क कर लोगों को प्रेरित किया गया। लोगो ने भारी संख्या में इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड किया। उन्होने जानकारी देते हुए कहा आगामी एक जून से सात जून के बीच प्रदेश नेतृत्व स्थानीय पत्रकारों से विडियों कॉन्फ्रेसिन्ग द्वारा रूबरू होगें हालांकि अभी निश्चित तिथि व समय तय नही है ना ही प्रदेश के किस नेता द्वारा बी0सी0 ली जायेगी। उन्होने आगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा उन्होने जो भारी-भरकम 20 लाख करोड़ का जो पैकेज देश को दिया है उससे जहां देश पिछड़ गया है वहां देश की गति बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी। ठेले वाले, पटरी दुकानदार को उनके खाते मे प्रथम किश्त के रूप में 1000/- तथा जनधन खाता धारक महिलाओं के खातें मे 500/- की तीन किश्त और उज्जवला गैस के अन्तर्गत उपभोक्ताओं को तीन सिलेन्डर फ्री देकर उन्हे राहत पहुंचाने का कार्य किया गया। वर्तमान में ठेला, पटरी दुकानदारों को मुख्यमंत्री योगी जी ने 10 हजार का कम प्रतिशत ब्याज पर लोन देकर अपने रोजगार को आगे बढ़ाने के लिए योजना बनाकर काम किया जा रहा है। वही इलाज के लिए जिनके पास आयुष स्वास्थ्य बीमा नही है उन्हे दो हजार रूपये खाते मे भेजने का कार्य चल रहा है और प्रवासी श्रमिकों को फ्री में राशन व उनके खाते में भी एक हजार की धनराशि योजना देकर कार्य भी किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने यह भी जानकारी दी कि पी0एम0 केयर फण्ड में 62 लाख तथा सी0एम0 केयर फण्ड में जनपद में 9 लाख रूपयें की धन भी एकत्र कर दी गई है। यह जानकारी सभासद/भाजपा जिला मीडिया सम्पर्क प्रमुख देवेन्द्र प्रताप सिंह ’ज्ञानू’ ने अपनी एक प्रेस विज्ञप्ति मे दी।देवेन्द्र प्रताप सिंह ’ज्ञानू’सभासद/भाजपा जिला मीडिया सम्पर्क प्रमुख

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry !!