भाजपा नेत्री द्वारा प्रार्थना सभा का अयोजन किया गया
ब्यूरो रिपोर्ट बाराबंकी
बाराबंकी पीरबटावन मोहल्ले में पिंकी रस्तोगी भाजपा नेत्री द्वारा प्रार्थना सभा का अयोजन किया गया विपक्ष की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना सभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजा कासिम मुख्य रूप से शामिल हुए इस अवसर पर श्री कासिम ने कहा सभी बहनों को सम्बोधित करते हुए कि योगी सरकार ने बहनों की सुरक्षा अपनी पहली प्राथमिकता में रखा। इसी कारण उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में पूर्व की सरकारों की तुलना में 90 फीसदी कमी आई है। शेष 10 परसेन्ट जो अपराधी बचे है वो भी फांसी की फंदे पर लटक जाएगें। श्री कासिम ने आगे कहा विपक्ष जनता व प्रदेश की उन्नति के लिए योगी जी का सहयोग ने करके हमारी बहनों की लाश पर राजनीति कर रहा है। अशिक्षित मुसलमान युवाओं का इस्तेमाल करके साम्प्रादायिक दंगे करवाने का निरन्तर प्रयास कर रहा है। जिसके प्रतीक है संतों की हत्या श्री कासिम ने सभी बहनों से निवेदन किया कि आप लोग एक-2 घरो में जाकर विपक्ष की गन्दी राजनीति से माता-पिता व बेटियों को जागरूक करे और बेटियों को खेत व शौच के लिए बाहर मत जाने दें। क्योंकि सामाजवादी के कार्यकर्ता आदमखोर बन चुके है। प्रार्थना के बाद 2 मिनट का मौन रखकर सतरिख की बेटी को श्रृद्धांजलि दी गयी। राजा कासिम ने प्रशासन की सराहना की 24 घण्टे में ही सतरिख काण्ड का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया। प्रार्थना सभा में मनीष मिश्रा, माल्ती देव, आशा रस्तोगी, मनोकामनी, लज्जारानी, सुशाला, सायराबानो, लज्जावती, हसीन जहाँ, कोमलशार्मा, फूलमती, रजिया, रेनू कन्नौजिया आदि महिलाएँ उपस्थित रहीं।