Advertisement
लखीमपुर खीरी

महिला की हत्या की घटना का सफल अनावरण , हत्यारोपी सौतेला पुत्र सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार , आलाकत्ल चाकू बरामद

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

जनपद खीरी महिला की हत्या की घटना का सफल अनावरण , हत्यारोपी सौतेला पुत्र सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार , आलाकत्ल चाकू बरामद दिनांक 24.04.2021 को थाना निघासन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भगैय्याचाट निवासिनी चन्द्रवती उर्फ मुला की रात में सोते समय गला रेतकर हत्या कर दी गई थी जिसके संबंध में थाना निघासन पर नामजद अभियुक्त अशोक पुत्र भगौती प्रसाद निवासी भगैय्याचाट मजरा मूड़ाबुजुर्ग कोतवाली निघासन जनपद खीरी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई । विवेचना के क्रम में घटना में ह्यूमन इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर घटना में संलिप्त मृतका के सौतेले पुत्र धनीराम व उसके अन्य 02 साथियों इकलाख व रोज अली के नाम प्रकाश में आए तथा अशोक की संलिप्तता गलत पाई गई । पुलिस द्वारा तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया एवं अभियुक्तों को मा 0 न्यायालय भेजा गया है । पूछताछ के दौरान अभियुक्त धनीराम ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतका द्वारा अपनी जमीन किसी और को बेच देने की आशंका के चलते धनीराम ने अपने दोनों साथियों को 01 लाख रूपए देने की बात कहकर चन्द्रवती की हत्या कराई थी । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए थाना निघासन पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 10,000 रूपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया है ।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्तगण

1. धनीराम पुत्र मुल्लूराम मौर्य निवासी ग्राम भगैय्याचाट कोतवाली निघासन जनपद खीरी 2. रोज अली पुत्र ईदी निवासी ग्राम पीरपुर कोतवाली फरधान जनपद खीरी 3. एखलाक पुत्र चुन्ना निवासी बिनौरा कोतवाली निघासन जनपद खीरी बरामदगी हत्या में प्रयुक्त 01 अदद चाकू

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

विज्ञापन

1. प्र 0 नि 0 डी 0 के 0 सिंह 2. उ 0 नि 0 करुणेश चन्द्र शुक्ल 3. हे 0 का 0 वशीस हाशमी , 4. का 0 सुरेन्द्र सिंह 5. का 0 सुमित कुमार 6. म 0 का 0 कविता राजपूत 7. म 0 का 0 आरती वर्मा

विज्ञापन 2

विज्ञापन 3

विज्ञापन 4

विज्ञापन 5
advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!