
स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी।देश की एक सौ 30 करोड़ जनता ने योगी जी व मोदी जी को देश और देशवासियों की सेवा का अवसर दिया। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश व देश की सरकार ने पूरी ईमानदारी से देश को दुनिया के ताक़तवर देशों के बराबर खड़ा कर दिया ओर देश की संस्कृति सभ्यता को मोदी जी ने स्थापित करके पुनः भारत को गौरवशाली बनाया। ये बात भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री राजा कासिम ने ग़रीबों को कम्बल वितरण कार्यक्रम के पूर्व कही बड़ी संख्या में ज़रूरतमंदों को डिटॅाल साबुन व कम्बल वितरण किये। श्री कासिम ने आगे कहा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए सत्ता सुख का साधन नहीं। देश की जनता के विश्वास पर खरा उतरने की परीक्षा के रूप में हर कार्यकर्ता सेवा में लगा हुआ है। श्री कासिम ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए हमको डिस्टेंन्सिंग, स्वच्छता, मास्क को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाये रखना है। कम्बल वितरण कार्यक्रम में लालाराम चौहान, पूर्व प्रधान घनश्याम रावत, फराज हुसैन विक्की, जीतू यादव, पुत्तू चौधरी, रामलला चौहान, केशव वर्मा, जुबेर अहमद खां, मो0 इम्तियाज, सैज़ी रिज़वी, नदीम जैदी, मनीष दीक्षित, पवन पाण्डेय, राहुल वर्मा, शिशिर वर्मा, विनीत सिंह व आदि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।