बाराबंकी
भाजपा अल्प संख्यक मोर्चे के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजा कासिम ने माता जी के मन्दिर व थाने में 11 वृक्ष तुलसी, आम, और कदम्ब रोपण किये

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी।आज भाजपा अल्प संख्यक मोर्चे के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजा कासिम ने जहाँगीराबाद माता जी के मन्दिर में व जहाँगीराबाद थाने में 11 वृक्ष तुलसी, आम, और कदम्ब रोपण किये। राजा कासिम ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक हजार वृक्ष लगायेंगे। अब तक के 2000 वृक्ष राजा कासिम की अगुवाई में अल्प संख्यक मोर्चे के कार्यकर्ता लगा चुके हैं। वृक्षारोपण में जहाँगीराबाद इंस्पेक्टर अक्षय कुमार, एस0आई0 सुग्रीव यादव, संतोष कुमार शुक्ला, फराज हुसैन विक्की, जुबेर अहमद खाँ, मकाशिद रजा आदि लोग उपस्थित रहे।