भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यालय में अल्पसंख्यक मोर्चे की हुई एक बैठक
स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यालय नागेश्वरनाथ में अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यालय नागेश्वरनाथ में अल्पसंख्यक मोर्चे की एक बैठक हुई बैठक में अल्पसंख्यक नेता श्री राजा कासिम ने कहा दिल्ली में एक धर्म के लोग किसानों का रूप धारण करके सम्प्रदायिकता फैला रहे है। उनका सहयोग मुस्लिम कट्टरपंथी देवबंदी कर रहे हैं और उनके अपने देश के सपने दिखा रहे है मै उन अलगाववादियों से इतना कहना चाहता हूँ 1947 में जो बटवारा हुआ था आज पाकिस्तान में ईमान पर चलने वाला नबी की सुन्नत पर चलने वाला कुरान को मानने वाला मुसलमान पाकिस्तान में या तो मार दिया गया या फिर देश छोड़कर भारत में या दूसरे देश में चला गया धर्म के आधार पर अब भारत माता के टुकड़े नहीं होने दिये जायेगें। किसान आंदोलन की आड़ में जो षड़यंन्त्र देश के खिलाफ चला जा रहा है। वह इस देश का किसान और देश समझ रहा है श्री कासिम ने कहा जिस पानी पर हरियाणा के लोगों का अधिकार है उस पानी को पंजाब सरकार पाकिस्तान को दे रही है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है हमारे देश में लोगतंत्र के साथ बड़ा षड़यत्र हो रहा है। जो कि हिन्दुस्तान के मुसलमान पूरा नहीं होने देगें बैठक में प्रमुख रूप से मो0 सलमान, मो0 कुर्बान, मो0 आसिफ, मो0 असफाक, मो0 सलीम, मो0 वैस व आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।