google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
बाराबंकी

भाकियू मण्डल उपाध्यक्ष निसार मेहदी ने अपने गांव बदोसरायं के करीब जरूरतमंद 100 परिवारों को चिन्हित कर उनके घरों मे जरूरी.खाद्य सामग्री लगातार भेजने का कार्य कर रहे है

बादोसराय बाराबंकी।

कोरोना वायरस महामारी के चलते प्रदेश मे लगे लाकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूर व ग़रीब परिवार आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है। वहीं सरकार का निरन्तर प्रयास जारी है ।साथ कुछ समाज सेवी भी ग़रीब ज़रूरतमन्दो की यथा सम्भव मदद कर रहे हैं।IMG 20200408 WA0132

ज़रुरतमन्द व ग़रीब परिवार भूख से परेशान न हो इसको देखते हुए बुधवार को भाकियू मण्डल उपाध्यक्ष निसार मेहदी ने अपने गांव बदोसरायं के करीब जरूरतमंद 100 परिवारों को चिन्हित कर उनके घरों मे जरूरी.खाद्य सामग्री लगातार भेजने का कार्य कर रहे है।IMG 20200408 WA0133

भाकियू मण्डल उपाध्यक्ष निसार मेंहदी ने सक्षम व्यकियों से अनुरोध किया है ,वो अपने गांव मे अपने पड़ोस मे ज़रूरत मंद परिवार को चिन्हित कर उनकी यथा सम्भव मदद करें कोशिश करें की गुप्त मदद करें।और फोटो सोशल मीडिया पर न वायरल करें
जिससे किसी के मान सम्मान को कोई ठेस न पहुंचे

विज्ञापन

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button