Advertisement
बाराबंकी

भाकियू ने उपजिलाधिकारी रामनगर को सौंपा सात सूत्रीय ज्ञाप

रिपोर्ट-समित अवस्थी
बाराबंकी- भारतीय किसान यूनियन भदौरिया गुट के जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने उपजिलाधिकारी नागेंद्र पांडे को जनहित में सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में हाट बाजार लकडमंडी से बड़े शिवाला तक बन रहे अर्धनिर्मित नाले के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करवाने को कहा गया ताकि कोई दुर्घटना न हो। रविदास स्वयं सहायता समूह कांप
फतेहुल्लाहपुर की सदस्यों को लाभ नहीं मिल रहा है इसकी जांच की मांग की गई साथ ही इसी ग्राम में मनरेगा कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार के जांच की मांग की। जुड़ौरा ग्राम में शंकर जी के मंदिर से ब्रम्हचारी बाबा के स्थान तक नाली निर्माण कराया जाए। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अधिक सवारियां भर कर चल रहे ऑटो वालों पर रोक लगाई जाए ताकि दुर्घटना में कमी हो। विद्युत विभाग द्वारा पूर्व में सभी बिंदुओं के निस्तारण की बात कही गई थी जोकि नही हो पाया है। विद्युत विभाग के अपर अभियंता मसौली लालजी सिंह द्वारा बिना स्टीमेट बनाए ग्राम परसा में लाइन सिफ्ट किए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर सुनील सिंह सहित संगठन के अन्य कार्यकता मौजूद रहें।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!