Advertisement
बाराबंकी

भाकियू जनशक्ति ने 6 सूत्रीय मांग पत्र डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ।। भाकियू ने किया रामनगर नगर पंचायत में तैनात भ्रष्टाचारी ईओ को निलंबित करने की मांग

भाकियू जनशक्ति ने 6 सूत्रीय मांग पत्र डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा

भाकियू ने किया रामनगर नगर पंचायत में तैनात भ्रष्टाचारी ईओ को निलंबित करने की मांग

रामनगर बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार किसानों की समस्याओं व जिले की नगर पंचायतों में प्रधानमंत्री के स्वछता मिशन व निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार व्याप्त है इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र शुक्ल के नेतृत्व में छ: बिंदुओं का ज्ञापन जिलाधिकारी बाराबंकी डॉ आदर्श सिंह के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को संबोधित सौंपा और कार्यवाही की मांग की जिसमे प्रमुख बिंदु जिले की नगर पंचायतों में भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच कराने व नगरपंचायत रामनगर में तैनात अधिशाषी अधिकारी मनीष राय को निलंबित करने के बाद निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई और तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में स्परो बांध के निर्माण कार्यों में सम्बंधित ठेकेदारों द्वारा जमकर धांधली की जांच कराने व गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कार्य कराने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की व पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों का चालान किया जा रहा है यदि किसान अपनी फसल संबंधी कोई सामग्री लेने बाजार जाता है तो उसका चालान करना अत्याचार से कम नहीं किसान लॉकडाउन में ऐसे बहुत परेशान है इससे उसको दोहरी मार झेलनी पड़ रही है इस पर भी तत्काल रोक लगाई जाए तथा जिले में गौशालाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराने व दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए जिससे भ्रष्टाचार से पर्दा उठ सके उक्त क्रम में प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र शुक्ल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि यदि हमारी मांगे पन्द्रह दिन में पूरी नहीं होती तो हमारा संगठन किसान हित में सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बंधित शासन प्रशासन की होगी इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा, युवा जिलाध्यक्ष, अंकुर यादव छात्र संघ अध्यक्ष रक्षित तिवारी जिला उपाध्यक्ष, दिव्यप्रकाश पाठक संगठन मंत्री, हर्षित श्रीवास्तव सचिव, आयुष पटेल सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry !!