भगौली तीर्थ के पांडव सरोवर हुआ भव्य दीपोत्सव का आयोजन-

रिपोर्ट:-शमीम
फतेहपुर बाराबंकी विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगौली तीर्थ में सामाजिक संस्था नव चेतना संघ द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश वर्मा के नेतृत्व में छोटी काशी के नाम से विख्यात भगौली तीर्थ में भगवान प्रसन्नाथ महादेव मंदिर परिसर स्थित पांडव सरोवर पर संसद उपेन्द्र सिंह रावत भाजपा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अरविन्द मौर्य दीपदान करके सरोवर पर दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक सुदीप, जिला कारवाह सुधीर, जिला संघ चालक डॉ आर एस गुप्ता, पूर्व विधायक रामनगर शरद अवस्थी , पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, नन्हें सिंह, श्रीओम् मौर्य आदि गणमान्य व्यक्तियों ने सरोवर पर आरती एवं दीपदान किया। इस अवसर पर संसद ने नव चेतना संघ द्वारा चलाए जा रहे जल संरक्षण अभियान को तेज करने की शपथ कार्यकर्ताओं को दिलायी गई।पं० अखिलेश चन्द्र शास्त्री के नेतृत्व में पुरोहितों द्वारा विधि विधान से दीप किया गया। दीपोत्सव में हजारों की संख्या में बाराबंकी एवं सीतापुर जिले के नागरिकों ने सहभागिता कर दीप जलाएं । नव चेतना संघ के स्वयंसेवकों में राम सिंह, जयकरन वर्मा, अशोक वर्मा, राम शंकर वर्मा, धर्मेन्द्र कुमार वर्मा ,नवलकिशोर , उमेश, शिव कुमार, कमलेश कुमार शास्त्री , वीरेंद्र वर्मा, रामचन्द्र वर्मा समर सिंह, अब्दुल जब्बार,संन्दीप, सुशील कुमार, सुरेन्द्र कुमार, राजाराम, सुधीर पटेल, पिन्टू , मोनिष पटेल, जयकेश ,पवन,आदि ।