स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी । रामायण के रचयिता भगवान बाल्मीकि प्रकट उत्सव शरद पूर्णिमा के अवसर पर हवन पूजन कर भगवान बाल्मीकि की जयंती मनाई। नागेश्वर नाथ मन्दिर में भगवान बाल्मीकि जी के मन्दिर पर हवन पूजन किया गया। इस अवसर पर अखित भारतीय श्रीबाल्मीकि के प्रदेश अध्यक्ष आलोक बाल्मीकि ने कहा कि हमार समाज शिक्षायुक्त एवं नशामुक्त होना चाहिए, तभी हम अपनी बात दुनिया के सामने रख सकते हैं और बाबा साहेब के सपने को साकार कर सकते हैं। इस अवसर पर राजन बाल्मीकि, करन बाल्मीकि, राजू बाल्मीकि, जितेन्द्र बाल्मीकि, सुनील सोनी, अरूण बाल्मीकि, सुमेश बाल्मीकि, शिवा बाल्मीकि आदि लोग उपस्थित रहे।