
रिपोर्ट :- पुष्पेंद्र कुमार वर्मा
निन्दूरा बाराबंकी। विकास खण्ड निन्दूरा जनपद का आकांक्षी ब्लॉक है लेकिन गांवों में सफाई नहीं होने से गंदगी के ढेर लग गए हैं। सफाई कर्मचारी ग्राम प्रधानों के घरों व एडीओ पंचायत की हां हुजूरी में लगे रहते हैं। जिसके चलते नालियों में जमा गंदा पानी रास्तों में बह रहा है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सफाई कर्मियों की मनमानी के चलते लोग गंदगी में रहने को मजबूर हैं। प्रदेश सरकार गांवों को साफ सुथरा रखने के लिए तमाम प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार भी स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांवों को साफ सुथरा बनाने के लिए लोगों को जागरुक कर रही है, लेकिन सफाई कर्मचारियों की मनमानी के चलते तमाम कोशिशें नाकाम हो रही हैं। गांवों में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। जगह जगह कुड़े के ढेर लग गए है। नालियों में गन्दा पानी जमा हो रहा है। गंदगी की वजह से खतरनाक बीमारियां फैल रही हैं। गांवों को साफ सुथरा रखने के लिए सरकार ने एक एक ग्राम पंचायत में कई सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की है, लेकिन अधिकतर कर्मचारी ग्राम प्रधानों व एडीओ पंचायत अनिल सिंह की हां हुजूरी में लगे रहते हैं जिसके चलते सफाई कर्मचारियों के हौसले बुलंद हैं। विकास खण्ड निन्दूरा क्षेत्र के कस्बा टिकैतगंज, मोहसण्ड, निन्दूरा ,कुर्सी,अनवारी,खिझना,बजगहनी,सालेपुर,घुघटेर,दीनपनाह,रीवा सीवा,इटौंजा,बाबागंज,बंदगी नगर,परवरभारी,बड्डूपुर आदि
क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में इन दिनों बज बजाती नालिया क्षेत्र की पहचान बन चुकी है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। नालिया देख कर ऐसा लगता है कि महीनों से सफाई तक नहीं हुई है गांव वासी परेशान है उन्हें बीमारियों का खतरा सताने लगा है। टिकैतगंज कस्बे के अंदर जगह जगह गंदगी के ढेर लग गए हैं। मजबूरी में ग्रामीण अपने हाथ से नालियों की सफाई कर रहे हैं। ऐसे में ग्रामवासियों में गुस्सा है। कस्बा निवासी गुफरान,निजामुद्दीन,इलियास कहते हैं कि अधिकतर गांवों के सफाई कर्मचारी ग्राम प्रधानों के घर सफाई कर रहे हैं। गांवों में सफाई नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी सफाई कर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर नालियों की सफाई नहीं कराई जाती है तो जिलाधिकारी से शिकायत की जाएगी।