ब्लाक परिसर में किसान मेला गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, स्टाल लगाकर किसानों को दी गई जानकारी
बिना व्यापक प्रचार-प्रसार के जैसे तैसे किसानों को दी गई जानकारी,खानापूर्ति कर किया गया मेले का आयोजन
सिद्धार्थनगर- विजय पाल चतुर्वेदी
शोहरतगढ़ ब्लाक परिसर में बुधवार को किसान कल्याण मिशन योजना के तहत किसान मेला,गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें 23 ग्राम पंचायतों के किसानों को प्रमाणपत्र भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहें। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने कहा कि किसान कल्याण मिशन अर्न्तगत संचालित मत्स्य विभाग,गन्ना विभाग,नलकूप विभाग,सिंचाई राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन,मनरेगा योजनाओं पर चर्चा,कृषि विभाग की योजनाओं एवं फसल प्रबंधन व फसल बीमा पर चर्चा करतें हुए किसानों को जानकारी दी। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि शिवचंद्र भारती उनके सहयोगी राजू मौर्या ने मिशन शक्ति, आयुष्मान भारत,विभिन्न उर्वरक, बीज व कृषि से संबंधित जानकारियों को साझा किया। इस दौरान कुल बीस स्टाल लगाकर कृषक पंजीकरण कृषि उपकरण किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा,कृषि विभाग,सहकारिता,उद्दान विभाग,वन विभाग,पशुपालन एवं मस्तय विभाग,ग्रामविकास विभाग,पंचायती राज्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, सिंचाई विभाग,विद्युत विभाग, एन आर एल एम,आयुष्मान भारत,चिकित्सीय कोविड हेल्प, विभिन्न उर्वरक बीज व कृषि रक्षा से संबंधित कंपनियों व विक्रेताओं का स्टाल लगाकर मेले में आये किसानों को जानकारी दी गई। इस दौरान बीडीओ एजाज अहमद,अवर अभियंता रमेश चंद्र,सहायक अभियंता अश्वनी कुमार शुक्ला,अधिशाषी अभियंता जयप्रकाश,एडीओ पंचायत जितेंद्र नाथ त्रिपाठी, सचिव राम स्वरूप गुप्ता,सचिव जगजीवन प्रसाद,सचिव अजय भारतीया,सचिव सुभाष चंद्र, सचिव राधेश्याम चौधरी,सचिव मनोज प्रभाकर पटेल,सचिव बृजेश कुमार ,सचिव कुमारी मिथलेश,सचिव संत अखिलेश्वर सचिव,शकील अहमद, मोईदुर्हमान,देव नारायण पाण्डेय,बालकृष्ण,बीटी रमेश कुमार सिंह,अमरेश मिश्रा,रवि प्रताप सिंह,सुदीप सिंह,ओम प्रकाश यादव,प्रधान संघ जिला अध्यक्ष डॉ पवन मिश्रा,मुरलीधर उपाध्याय,पप्पू सिंह प्रधान,अजीज अहमद प्रधान, अब्दुल रशीद प्रधान,पप्पू गुप्ता, उमाशंकर मौर्या,विजय दूबे, राजदेव पटवा,पप्पू गुप्ता, उमाशंकर मौर्या आदि लोग मौजूद रहें।