बाराबंकी
ब्लाक देवा क्षेत्र के हर गांव में होगा विकास– धर्मेंद्र यादव।

रिपोर्ट:-शिवा वर्मा (सम्पादक)
बाराबंकी। देवा ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र यादव ने विकासखंड देवा की ग्राम पंचायत मिर्जापुर बेहटई में पंचम पंद्रहवां वित्त आयोग से निर्मित 8.84 लाख की लागत से बने इंटरलॉकिंग मार्ग व 6.45 लाख की लागत से बनी भूमिगत नाली का लोकार्पण किया। लोकार्पण करने पहुंचे देवा ब्लॉक प्रमुख का ग्रामीणों ने मल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है इस कड़ी में मेरा ये प्रयास है कि विकास खण्ड देवा का कोई भी गांव अछूता न रहे। इस दौरान खंड विकास अधिकारी देवा श्रीमती पूजा पांडे, पूर्व प्रमुख इक्ष्वाकु मौर्य, जे ई वाई के सिंह, एडीओ पंचायत आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।