साइबर सेल गाजियाबाद एवं थाना – कविनगर पुलिस द्वारा संयक्त कार्यवाही के दौरान फर्जी आईडी पर सिम खरीदकर , बैंक खाता खुलवाने तथा स्वयं को प्रतिष्ठित कम्पनी का एम.डी. मैनेजर बताकर उन्ही की मिलती जलती मेल आई डी बनाकर , बैंक मैनेजरो को मेल भेजकर अपने फर्जी अकाउन्टो में पैसे डलवा कर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार ।
रिपोर्ट – शिवा वर्मा संपादक
पुलिस उपमहानिरीक्षक विरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाजियाबाद द्वारा धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम क्षेत्राधिकारी साइबर सेल कविनगर के कुशल निर्देशन में साइबर सेल व कविनगर पुलिस द्वारा दिनाक 23/05/2021 को
02 शातिर अभियुक्तगणो
1 अरूण कुमार फौजी उर्फ रवि पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी न्यू विकास नगर पीपल का पेड़ लोनी गाजियाबाद हाल पता एफ 207 ओक्सी हॉम्स टीलामोड गाजियाबाद
2 तरूण शर्मा उर्फ गुडडू पुत्र अशोक शर्मा पता श्री 54 गली न 0 3 न्यू उस्मानपुर पहला पुस्ता दिल्ली को ए.एल.टी. कट के सामने हापुड़ चुगी से राजनगर रोड से गिरफ्तार किया गया है ।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना कविनगर पर मु 0 अ 0 स 0 82272021 धारा 406/420/34 भादवि व 66 डी आई.टी.एक्ट पजीकृत कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । अपराध कारित करने का तरीका- अभियुक्तगणो द्वारा अपने फरार साथियों के साथ मिलकर इटरनेट से डाटा प्राप्त कर फर्जी आईडी पर सिम खरीदकर तथा बैंक खाता खुलवाकर , फर्जी मेल आई डी तयार कर स्वय को बड़ी कम्पनी का एम.डी. / मैनेजर बताकर , उन्ही की मिलती जुलती मेल आई डी बनाकर बैंक मैनेजरो को मेल भेजकर अपने फर्जी अकाउन्टो में पैसे डलवा कर ठगी करते है ।
नाम पर गिरफ्तारी अभियुक्तगण का विवरण
1. अरूण कुमार फौजी उर्फ रवि पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी न्यू विकास नगर पीपल का पेड़ लोनी गाजियाबाद हाल पता एफ 207 ओक्सी हॉम्स टीलामोड़ गाजियाबाद
2. तरूण शर्मा उर्फ गुडडू पुत्र अशोक शर्मा पता श्री 54 गली न 0 3 न्यू उस्मानपुर पहला पुस्ता दिल्ली
आपराधिक इतिहास अभियुक्त अरुण कुमार फौजी उपरोक्त
1. मु 0 अ 0 सं 0 822/21 धारा 419/420/406/34 भादविव 66 डी आईटी एक्ट थाना कविनगर गाजियाबाद ।
2 . मु 0 अ 0 स 0 1374/18 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली मथुरा ।
3 . मु 0 अ 0 स 0 1020/18 धारा 420 / 467 / 468 / 471 / 120 बी / 201 / 34 भादवि थाना कोतवाली मथुरा ।
4. मु 0 अ 0 स 0 1375/18 धारा 3/25 आर्स एक्ट थाना कोतवाली मथुरा ।
5 . मु 0 अ 0 स 0 851/16 धारा 420 / 120 बी भादवि थाना सिटी फतेहाबाद हरियाणा ।
6 . मु 0 अ 0 स 0 10/17 धारा 419 / 420 / 120 बी भादवि थाना कोतवाली गाजियाबाद ।
7.मु 0 अ 0 स 0 74/18 धारा 420 / 468 / 471 / 120 बी भादवि थाना मधुबिहार दिल्ली । ( B ) मु 0 अ 0 सं 0 33/19 धारा 379/411 भादवि थाना मायापुरी दिल्ली ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त तरुण शर्मा उर्फ गड्डू उपरोक्त
1. मु 0 अ 0 सं 0 822/21 धारा 419/420/406/34 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट थाना कविनगर गाजियाबाद
2. मु 0 अ 0 सं 0 102/19 धारा 420/34 भादवि थाना गांधीनगर दिल्ली ।
बरामदगी का विवरणः
1..02- मोबाइल फोन ,
2.. 09 चैक बुक ,
3 ..08- एटीएम कार्ड ,
4.. 01 कार पोलो
गिरफ्तार करने वाली टीम
1- प्र 0 नि 0 कविनगर श्री अजय कुमार सिंह थाना कविनगर
2- है 0 का 0 1389 अमित कुमार थाना कविनगर
3- का 0 1280 विनित कुमार थाना कविनगर
4- उ 0 नि 0 सुमित कुमार प्रभारी साइबर सेल , गाजियाबाद
5- है0का 0 325 सुभाष चन्द साइबर सेल
6- है 0 का 0 1494 अनिल कुमार साइबर सेल
7- का 0 3101 दीपक कुमार साइबर सेल
8- का 1423 रमन कुमार साइबर सेल