बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के विधानसभा इटवा में अत्याधुनिक हैंडवाश मशीन का शुभारंभ करते भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव

ब्यूरो चीफ- विजय पाल चतुर्वेदी
बेसिक शिक्षा मंत्री डाक्टर सतीश द्विवेदी जी के विधान सभा क्षेत्र इटवा के बिस्कोहर नगर पंचायत द्वारा बिस्कोहर चौराहे पर आम जनता के लिए लगे पैर से संचालित होने वाली अत्याधुनिक हैंडवाश मशीन का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव जी ने किया एवं अपने हाथों को हैंडवॉश से हाथ धोया। उन्हौनें कहा कि मंत्री जी के सफल प्रयास से यह कार्य इटवा की जनता के लिए इस महामारी में अच्छा संदेश हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिन रात मेहनत कर रहे कोरोना योद्धाओं व आमजन के लिए इस जंग में बहुत ही उपयोगी साबित होगा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जी का नगर वासिओं की तरफ से जिला मंत्री श्री अजय गुप्ता जी के द्वारा अंगवस्त्र भेट कर स्वागत किया गया। साथ ही जिला अध्यक्ष के द्वारा कुछ सुपात्रों में मोदी किट, मा0 मंत्री डाक्टर सतीश द्विवेदी जी के सौजन्य से, वितरण भी कराया गया। और विधानसभा क्षेत्र इटवा के विभिन्न स्थानों पे संचालित विभिन्न जलपान कैम्पों का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान जिला महामंत्री विजयकांत चतुर्वेदी,विपिन सिंह सहित अजय उपाध्याय,श्रवण गिरी,सुधीर त्रिपाठी,कृष्ण मुरारी दुबे,सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।