बेरोजगार अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि……….!

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी।जिला सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत आरक्षित वर्ग के बेरोजगार अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र, बाराबंकी में निःशुल्क एक वर्षीय कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण पाठ्यक्रम संचालित किया जाता है जिसमें सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सचिवीय पद्धति, कम्प्यूटर, टंकण एवं आशुलिपि का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रवेश हेतु अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता इंटर, हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय अनिवार्य, आयु 18 वर्ष से 30(नियमानुसार आयु में छूट) वर्ष। प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता-जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, सेवायोजन कार्यालय का पंजीयन कार्ड की छायाप्रति एवं एक नवीनतम फोटो सहित जिला सेवायोजन कार्यालय बाराबंकी से 20 मार्च, 2023 निःशुल्क प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते है। इसके अंतर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों को छात्रवृत्ति एवं निःशुल्क पुस्तकें उपलब्ध करायी जाती है। प्रवेश साक्षात्कार के माध्यम से होना है। इस कार्य हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।