
बिशेष संवाददाता मान बहादुर सिंह
रामसनेहीघाट बाराबंकी ।।बेखौफ बदमाश ने नमकीन व्यापारी के घर मे लूटपाट जेवरात और नगदी समेत लेकर फरार हो गए विरोध करने पर पिता पुत्र पर हमला बोल दिया घायल
कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के भिटरिया स्थित नमकीन व्यापारी के घर अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट करके फरार हो गए वही अन्य 4 जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती जा रही है। वैसे ही बदमाशों की सक्रियता भी बढ़ती जा रही है। उधर बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट व चोरी की वारदात को अंजाम देते रहे
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के भिटरिया स्थित नमकीन व्यापारी शिवशंकर पुत्र मोलहे उम्र लगभग 60 वर्ष जो घर पर सो रहे थे तभी समय लगभग 2 बजे अज्ञात बदमाशों ने घर मे घुसकर बाहर से दरवाजा बन्द करके लूटपाट करने लगे जब घर मालिक की नीद खुली तो दरवाजा खोला तो बदमाशों से आमना सामना हो गया बदमाशों ने घर मालिक पर हमला बोल दिया पुत्र पर भी हमला बोल दिया और लूटपाट करने लगे महिला की झुमकी छिन लिया और नगदी समेत लेकर फरार हो गए ।सुचना पर कोतवाली निरीक्षक अजय त्रिपाठी अपने पूरे लाव लश्कर के साथ घटना पर पहुंच कर तीनों जगह की पूरी जानकारी ली
वही कोतवाली रामसनेहीघाट की दूसरी घटना भिटरिया हैदरगढ़ रोड मारुति धर्मकांटा के निकट अनन्तराम पुत्र कन्हैयालाल जो परचून की दुकान चलाते है रात्रि ने चोरी की नियत से पहुंचे बदमाशों ने चाकू की नोंक पर लूटपाट की कोशिश की लेकिन घर मालिक ने चाकू को पकड लिया जिससे अनन्तराम का हाथ काट गया घर के लोग भी जाग गए जिससे बदमाशों मौके से फरार हो गए वही अनन्त राम ने बताया कि बदमाश असलहा चाकू राठ से लैस थे
वही कोतवाली रामसनेहीघाट की तीसरी घटना पवन कुमार पुत्र अनन्तराम की जेठबनी चौराहे पर पान की दुकान चलता है बदमाशों ने ताला तोड़कर कर सामान लेकर फरार हो गए वही गंगा शरन पुत्र जानकी शरन की दुकान का ताला तोड़कर दिया वही कैलाश पुत्र फूलचंद की छत का दरवाजा तोडकर अंदर घुसने की कोशिश की लेकिन कामयाब नही सके जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को हुई मौके पर क्षेत्राधिकारी समेत कोतवाल समेत मौके पर पहुंचकर छानबीन मे जुट गए सुबह जैसे ही सूचना जिला प्रशासन को हुई मौके पर पुलिस अधीक्षक ने मौके का मुआयना किया टीमें गठित करके जल्द ही खुलासा करने की बात कही वही जिलाधिकारी ने कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी ली