बीजेपी की अटल जन विश्वास यात्रा निकाल कर किया सम्मान।

बीजेपी की अटल जन विश्वास यात्रा निकाल कर किया सम्मान।
रिपोर्ट:- सर्वेश कुमार जिला संवाददाता
जनपद सीतापुर के लहरपुर के सूर्यकुंड मंदिर से आगे बढ़ी बीजेपी की अटल जन विश्वास यात्रा ने जैसे ही लश्करपुर पुल के पास बिसवां विधानसभा की सीमा मे प्रवेश किया जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष और बिसवां से टिकट के दावेदार सलिल सेठ के नेतृत्व मे भारी जनसमूह,। जिसमे महिलाये भी शामिल थी इसके उपरांत किया गया भव्य स्वागत किया गया। ये सिलसिला आगे महाराजनगर,भितमनी और कोटरा पुल पर भी सलिल सेठ के नेतृत्व मे जारी रहा ,उनके नेतृत्व मे यात्रा का भव्य स्वागत देखते ही बनता था ।यात्रा जब आगे बढ़ी तो सहरी सराय के पास टिकट के एक अन्य प्रबल दावेदार राजा कसमंडा कुंवर दिनकर प्रताप सिंह के नेतृत्व मे यात्रा के भव्य स्वागत और अगवानी की तैयारियां कुछ अलग और विशेष रूप से थी , जहां यात्रा का भव्य स्वागत हुआ ,लेकिन बिसवां कस्बे मे पहुंचते ही यात्रा का रंग फीका पड़ने लगा ,लहरपुर रोड तिराहे के पास स्थानीय विधायक के नेतृत्व मे स्वागत की व्यवस्था थी ,साज सज्जा तो खूब की गई थी लेकिन लोगो का अभाव दिखा ।जो लोग थे भी उनका उत्साह न के बराबर था ,फीका और ठंडा स्वागत कार्यकर्ताओ का दर्द बया कर रहा था ,बताया जाता है कि नगर के बीजेपी के वो कार्यकर्ता जो बीजेपी टिकट के बदलाव की उम्मीद पाले हुए है उनको पिछले कुछ समय से स्थानीय माननीय की पुनः सक्रियता गहरी पीड़ा दे रही है ।कार्यकर्ताओ का मानना है कि सपा सरकार मे जिन मामनीय के उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का वो शिकार हुए ,बीजेपी के दिनों पांच सालो मे भी उसी की पुनरवर्ती होती रही ,केवल पार्टी बदली ,नाम बदला ,न सरनेम बदला और न मानसिकता बदली ,,जिसके रहते स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओ मे गहरी निराशा है ।
आज की जन विश्वास यात्रा ने कम से कम बिसवां इलाके मे इस बात को पूरी तरह से साफ कर दिय