बाराबंकी
बालिकाओं द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया।

रिपोर्ट:-शिवा वर्मा (सम्पादक)
बाराबंकी।आज जागो री जागो आओ बनाएं शिक्षित व संस्कारित बेटियां केंद्र ग्राम नानमऊ एवं मंजीठा पर बालिकाओं द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्थापक/मुख्य कार्यकारी चंद्र प्रकाश वर्मा शिक्षिकाएं राजिया,शालिनी,प्रार्थना वर्मा,ज्योति ने अब हमारा समय है,हमारे अधिकार,हमारा भविष्य इस वर्ष की थीम एवम बेटियों के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है तथा बाल श्रम,बाल विवाह,माहवारी में अस्वच्छता से होने वाले नुकसान आदि पर वार्ता कर जागरूक किया वहीं बेटियों ने भी गीत,कहानी सुनाकर स्वयं का मनोरंजन किया।