बाराबंकी में भोजपुरी एलबम तुका उठा ले जब बराती से की शूटिंग।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज़
बाराबंकी। डायरेक्टर कुलजीत श्रीवास्तव ने बताया कि बाराबंकी मे तीन दिन से भोजपुरी एलबम की शूटिंग चल रही है क्योंकि भोजपुरी के माने जाने विलेन के रूप में काम करने वाले देवराज सिंह का एल्बम सूट कर रहे हैं।और भोजपुरी फिल्मों एवं वेब सीरीज में खलनायक का किरदार निभाने वाले अभिनेता देव सिंह आज किसी के पहचान के मोहताज नहीं हैं उनकी प्रसिद्धि उनके काम से है डायरेक्टर कुलजीत श्रीवास्तव ने बताया कि इससे पहले भी शादी के किरदार में नजर आएंगे डायरेक्टर कुलजीत श्रीवास्तव और देव सिंह के साथ फिल्म में काम कर चुके हैं। वही एक्टर देव सिंह ने बताया बचपन सही एक्टर बनने का शौक था जैसे ही ग्रेजुएशनपूरा करते समय घर छोड़कर ही माया नगरी मुंबई भाग गए .वहां चार से पांच साल कठिन मेहनत करने के बाद उनके भाग का सितारा तब बुलंद हुआ जब उन्हें पहली बार बतौर खलनायक अभिनेता के रूप में सन 2011 में फिल्म दीवाना में किरदार मिला जिससे उन्होंने कैदी का रोल बखूबी निभाया और अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए भाई देव सिंह ने बताया कि डायरेक्टर कुलजीत जी के साथ हमने पहले भी काम किया बहुत
अच्छा लगा जैसे ही हमको बताएं कि आप को एल्बम करना है और
हमारे जनपद बाराबंकी में तो हमने भी हां कर। दीया और अपने
जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं यह बड़ी खुशी की बात है वही कंपनी के मालिक प्रोड्यूसर/ डायरेक्टर विपुल कुमार सिंह ने बताया की इससे पहले कुलजीत के साथ में हमने काम किया और बहुत मजा आया जिसमें डायरेक्टर विपुल कुमार और
असिस्टेंट डायरेक्टर कुलजीत श्रीवास्तव और भोजपुरी के
जाने-माने सिंगर। विनय पांडे सानू जी का गाना अभी किया गया है
जो कंपनी से रिलीज हो चुका है।डायरेक्टर कुलजीत श्रीवास्तव ने
बताया की जो देव सिंह कर रहे एल्बम सोंग की एक्टिंग बहुत जल्द ठइाइवल्र्र यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा कुलजीत श्रीवास्तव ने बताया की देव सिंह के साथ में दीपक और अंकित वर्मा भी नजर
आएंगे और इससे पहले कई एल्बम में काम कर चुके दीपक वर्मा और अंकित वर्मा ।बहुत जल्द फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं इसी दौरान आशीर्वाद देने बाराबंकी के जाने-माने एक्टर
शरद राज सिंह और विपुल कुमार सिंह थे। इस लोक गीत के गायक आनंद पांडे और गायिका मालती सिंह राइटर विकास राजपूतऔर म्यूजिक डायरेक्टर शिवराज सिंह हैं। इसी दौरान विंकलरजनी नेहा अर्चना ने बखूबी से कार्य एक्ट किया।