बाराबंकी में फिल्म अभिनेता रवि किशन का जोरदार स्वागत।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा /यूपी ब्रेकिंग न्यूज
बाराबंकी। भाजपा के युवा नेता राहुल सिंह चंदेल के आमंत्रण पर सांसद व फिल्म अभिनेता रवि किशन रविवार को प्रातः 8:00 भाजपा जिला कार्यालय पर पहुंचे।
यहां पर सभासद देवेंद्र प्रताप सिंह “ज्ञानू” वा राहुल सिंह चंदेल की
अगुवाई में रवि किशन का फूल माला तथा पुष्प गुच्छ देकर जोरदार स्वागत
किया गया। रवि किशन गोरखपुर मेयर के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे। उन्होंने भारी संख्या में उपस्थित मीडिया के सवालों के जवाब
देते हुए कहा कल न्यू संसद भवन का उद्घाटन होने जा रहा है, इसमें विपक्ष
एकजुट होकर उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होना चाहिए क्योंकि यह एक देश की धरोहर बनने जा रही है। विपक्ष को मोदी जी से परहेज है तो वह लोग यह ना भूले कि देश की सम्मानित जनता ने भारी बहुमत से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का कार्य किया है। विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा उन्हें याद होना चाहिए कि रातों-रात इमरजेंसी लगाने का कार्य कैसे किया गया यह जनता आज भी भूल नहीं पाई है। अंत में उन्होंने कहा इस बार 350 सीटों से भी ज्यादा जीताकर मोदी जी को दी जाएंगी। इस अवसर पर सभासद देवेंद्र प्रताप सिंह
“ज्ञानू”,राहुल सिंह चंदेल, बॉलीवुड अभिनेता शरद राज सिंह, चंद्र प्रकाश
गुप्ता, सूरज सिंह, रोहित सिंह, शशि भूषण सिंह, हरिशंकर रस्तोगी, फिल्म
डायरेक्टर एसoकेo प्रसाद, सत्या पंडित, राहुल मिश्रा, अरुण कुमार रावत,सुधाकर सोनी सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।