बाराबंकी में चल रहा फेंसिंग के खिलाडियों का शिविर।

रिपोर्ट:-शिवा वर्मा (सम्पादक)
बाराबंकी। टी.आर. सी. महाविद्यालय में फेंसिंग एसोसिएशन के द्वारा कराये जा रहें शिविर में 50 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहें है जिसमे द्वितीय दिवस योजिन पाल व एन.आई.एस कोच तुषिता सिंह , ने बच्चों को फेंसिंग के गुड व कौशल सिखाये साथ ही महविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी करमजीत सिंह , डॉ प्रत्यूष सिंह, समिधा श्रीवास्तव के साथ साथ बाराबंकी फेंसिंग एसोसिएशन के जिला सचिव अभिषेक कुमार वर्मा जी उपस्थित रहें और बचो में निम्न भाग की प्रतिस्पर्धा में सराहनीय प्रदर्शन किया जिसमे सेबर प्रतिस्पर्धा में मुस्कान, जूली, संजना, वंदना, तुषा, सीमा, अरुण, साहिल, इपी प्रतिस्पर्धा में सना, रेनू, रंजना, कल्पना, समरा, कृष्णाम, अमित, फॉयल प्रतिस्पर्धा में शवेता, रूबी, मंतशा, राधा, शिखा, आनन्द ने सराहनीय प्रदर्शन किया एवं सम्मानित प्रवक्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहें |