बाराबंकी पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालों के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 43 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार व लगभग एक लाख दो हजार रुपये बरामद

मंडल प्रतिनिधि समित अवस्थी अयोध्या
जनपद बाराबंकी पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को जुआ खेल रहे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जुआ खेलने से व्यक्तियों की आपराधिक प्रवृत्ति बढ़ती जाती है और वह परिवार के साथ-साथ समाज के लिए भी घातक साबित होता है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी के निर्देशन व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में समस्त थाना प्रभारी के नेतृत्व में अभिसूचना विकसित की जा रही है।
*01. थाना कोतवाली नगर पुलिस ने 09 जुआरियों को किया गिरफ्तार-*
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 16.11.2020 को मुखबिर खास की सूचना पर पानी की टंकी के ग्राउण्ड में हार जीत की बाजी लगाते समय 03 अभियुक्तगण 1. मो0 समीम पुत्र मो0 अतीक निवासी जयनगरी दरबारी समोसे के पीछे थाना कोतवाली नगर 2. मो0 मुजीब पुत्र मो0 रसूल 3. मो0 तूफैल पुत्र मो0 उमर निवासीगण ग्यासनगर थाना कोतवाली नगर को समय 14.30 बजे गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से ताश के 52 पत्ते, मालफड़ व जामा तलाशी के 4030/-रूपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना को0नगर पर मु0अ0सं0 1015/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 17.11.2020 को मुखबिर खास की सूचना पर सत्यप्रेमीनगर राजकमल टाकीज के पीछे हार जीत की बाजी लगाते समय 06 अभियुक्तगण 1. जसपाल सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी विजयनगर थाना कोतवाली नगर 2. अनुज पुत्र रामू वर्मा निवासी सत्यप्रेमीनगर थाना कोतवाली नगर 3. आशीष दूबे पुत्र वेदमणि दूबे निवासी बाबू बनारसी दास आनन्द लोक कालोनी थाना चिन्हट जनपद लखनऊ 4. मनीष पुत्र प्रभास निवासी मो0रसूलपुर थाना कोतवाली नगर 5. आशुतोष श्रीवास्तव पुत्र स्व0 शिवगोविन्द श्रीवास्तव निवासी राजकमल टाकीज के पीछे सत्यप्रेमीनगर थाना कोतवाली नगर 6. सचिन शर्मा पुत्र सूर्यनाथ शर्मा निवासी लखपेडाबाग थाना कोतवाली नगर को समय करीब 01.20 बजे गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से ताश के 52 पत्ते, मालफड़ के 74,000 रुपये व जामा तलाशी के 10,000/-रूपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना को0नगर पर मु0अ0सं0 1021/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
*02. थाना दरियाबाद पुलिस ने 20 जुआरियों को किया गिरफ्तार-*
थाना दरियाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर रेलवे स्टेशन के किनारे हार जीत की बाजी लगाते समय 06 अभियुक्तगण 1. रविन्द्र कुशवाही पुत्र स्व0 सुघर सिंह निवासी अमाहा थाना डबहो जिला भिन्ड मध्यप्रदेश हालपता मथुरानगर थाना दरियाबाद 2. जुगुन सोनी पुत्र बजरंगी बली 3. कृण्ष कुमार पुत्र स्व0 पाटनदीन 4. अन्नु सोनी पुत्र स्व0 बजरंग सोनी निवासीगण मथुरानगर थाना दरियाबाद 5. मनीष सोनी पुत्र राजू सोनी 6. गुलाब सोनी पुत्र हजारी प्रसाद सोनी निवासीगण रेलवे स्टेशन दरियाबाद थाना दरियाबाद को समय 23.00 बजे गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से ताश के 52 पत्ते, 2000/-रूपये मालफड़ व जामा तलाशी के 2600/-रूपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना दरियाबाद पर मु0अ0सं0 278/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
थाना दरियाबाद पुलिस द्वारा दिनांक 16.11.2020 को मुखबिर खास की सूचना पर मो0 मोहिर्रियान कस्बा व थाना दरियाबाद में हार जीत की बाजी लगाते समय 09 अभियुक्तगण 1. राहुल पुत्र रमेश 2. अजय पुत्र बिंदा प्रसाद 3. अंकित कुमार यादव पुत्र रमेश चंद्र यादव 4. मुकेश लोधी पुत्र जगदीश 5. विजय पुत्र स्वर्गीय बिंदा प्रसाद 6. विजय कुमार यादव पुत्र सुरेश चंद यादव 7. गुड्डू पुत्र जगदीश 8. विपिन कुमार यादव पुत्र रमेश चंद यादव 9. राजबहादुर पुत्र जगमोहन कनौजिया निवासीगण मोहल्ला मोहिर्रियान कस्बा व थाना दरियाबाद को समय 17.35 बजे गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से ताश के 52 पत्ते, 1600/-रूपये मालफड़ व जामा तलाशी के 900/-रूपये तथा एक अदद मो0 साइकिल टीवीएस यूपी 41 एक्यू 9122 बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना दरियाबाद पर मु0अ0सं0 279/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
थाना दरियाबाद पुलिस द्वारा दिनांक 16.11.2020 को मथुरानगर कोलीनी में हार जीत की बाजी लगाते समय 05 अभियुक्त गण 1. जमाल पुत्र जमील 2. राकेश पुत्र जगजीवन 3. महेश पुत्र मनीराम 4. मोहम्मद वसीम पुत्र मोहम्मद 5. शहीद विनोद पुत्र चंदन निवासीगण मथुरा नगर थाना दरियाबाद को समय 21:30 बजे रफ्तार किया गया एवं कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, मालफड़ में 1600 रुपये व जामा तलाशी से 700 रुपये बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 280/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई।
*03. थाना रामनगर पुलिस ने 09 जुआरियों को किया गिरफ्तार-*
थाना रामनगर पुलिस द्वारा दिनांक 16.11.2020 को मुखबिर खास की सूचना पर देवसानी तिराहे के पास में हार जीत की बाजी लगाते समय 05 अभियुक्तगण 1. मो0 अहमद पुत्र मो0 हनीफ 2. मो0 इकरार पुत्र दस्तगीर निवासीगण ग्राम मीरपुर थाना रामनगर 3. ननकू पुत्र छंगा नि0 रामनगर थाना व कस्बा रामनगर 4. फतेह खान पुत्र अली मोहम्मद निवासी रानी – एक कस्बा व थाना रामनगर 5. राजू सैनी पुत्र शिव शंकर सैनी नि0 ग्राम कादिराबाद एक कस्बा व थाना रामनगर को समय करीब 16.10 बजे गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से ताश के 52 पत्ते, मालफड़ व जामा तलाशी के 710/-रूपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 498/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
थाना रामनगर पुलिस द्वारा दिनांक 16.11.2020 को मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम भरसावा में हार जीत की बाजी लगाते समय 04 अभियुक्तगण 1. मोहन त्रिपाठी पुत्र श्री देवी प्रसाद त्रिपाठी 2. शशांक त्रिपाठी पुत्र राकेश त्रिपाठी 3. श्रवण प्रजापति पुत्र देशराज 4. नितिन लोधी पुत्र रामप्रकाश लोधी निवासीगण ग्राम भरसवां थाना रामनगर को समय करीब 16.20 बजे गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से ताश के 52 पत्ते, 4500 रुपये मालफड़ व जामा तलाशी के 1300/-रूपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 499/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
*04. थाना जहांगीराबाद पुलिस ने 04 जुआरियों को किया गिरफ्तार-*
थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा आज दिनांक 17.11.2020 को मुखबिर खास की सूचना पर रामलीला ग्राउण्ड कस्बा जहांगीराबाद में हार जीत की बाजी लगाते समय 04 अभियुक्तगण 1. मुन्ना ठाकुर पुत्र स्व0जयनरायन सिंह 2.छोटू कुमार कौशल पुत्र राधेश्याम कौशल 3. धर्मेन्द्र कौशल पुत्र अमरचन्द्र 4. राजकुमार पुत्र रामशंकर कश्यम निवासी गण कस्बा व थाना जहांगीराबाद को समय 00.15 बजे गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से ताश के 52 पत्ते, 1100 रुपये मालफड़ व जामा तलाशी के 551/-रूपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना जहांगीराबाद पर मु0अ0सं0 261/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
*05. थाना मो0पुर खाला पुलिस ने 01 जुआरी को किया गिरफ्तार-*
थाना मो0पुर खाला पुलिस द्वारा दिनांक 16.11.2020 को मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम मिर्जापुर में हार जीत की बाजी लगाते समय 01 अभियुक्त कृष्ण कुमार शुक्ला पुत्र मंशाराम निवासी केदारीपुर थाना मो0पुर खाला को समय 18.15 बजे गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से ताश के 52 पत्ते, 1850 रुपये मालफड़ व जामा तलाशी के 230/-रूपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना मो0पुर खाला पर मु0अ0सं0 503/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।