बारात की सूचना पर रेडक्रास टीम ने मौके पर पहुँच कर सभी बारातियों व जनातियों की थर्मल स्कैनिंग करके सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक किया।
स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी। फैजाबाद से नेहरू नगर आई बारात की सूचना पर रेडक्रास टीम ने मौके पर पहुँच कर सभी बारातियों व जनातियों की थर्मल स्कैनिंग करके सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक किया।
नेहरू नगर वार्ड निगरानी समिति के अध्यक्ष/सभासद मो० फैसल के आमांत्रण पर रेडक्रास सचिव प्रदीप सारंग ने स्वयंसेवकों की टीम गठित की।
शनिवार को घुसियाना निवासी अफजाल घोसी की बहन का विवाह था।अफजाल ने स्वयं सभासद से कोरोना प्रोटोकॉल की चिंता जताई।जिसपर सभासद फैसल ने रेडक्रास से संपर्क साधा।
ज्ञातव्य हो कि नेहरू नगर वार्ड को आदर्श बनाने के लिए रेडक्रास ने कदम बढ़ाया था।जिसके तहत घर-घर थर्मल स्कैंनिग का कार्य स्वयंसेवकों द्वारा पूर्ण किया गया।
रेडक्रास स्वयंसेवकों का सेवाभाव और उनकी कर्त्तव्य परायणता की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।
रेडक्रास टीम में संजय कुमार सिंह,सबा फातिमा,सूरज सिंह,आशा सिंह,समशाद अली, अभिमन्यु मौजूद रहे।