Advertisement
बाराबंकी

हनुमान जी की मूर्ति की हुई प्राणप्रतिष्ठा व रात्रि में हुआ झांकियों का प्रोग्राम

संवाददाता मान बहादुर सिंह

रामसनेहीघाट बाराबंकी तहसील अंतर्गत ग्राम सभा शाहपुर के मुरारपुर गांव में बालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाल कर भक्तों के साथ बालाजी महाराज की शोभायात्रा श्री बूढ़े जी हनुमान मंदिर सुमेरगंज पहुंची और वहीं पर बूढ़े हनुमान मंदिर पर ही बालाजी महाराज की आरती हुई आरती होने के तत्पश्चात वहां से शोभायात्रा फिर से वापस अपने गंतव्य स्थान ग्राम मुरादपुर पहुंची और वहां पर मंदिर में बाला जी सरकार की प्राण प्रतिष्ठा हुई तत्पश्चात लोगों को हलवा का प्रसाद वितरण किया गया उसके बाद रात्रि जागरण में लखनऊ से आए हुए कलाकारों के द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया गया झांकियों में सर्ब प्रथम गणेश जी की झांकी निकाली गई उसके बाद राधा कृष्ण के नोक झोंक प्रोग्राम का सजीव चित्रण किया गया दही से संबंधित राधा कृष्ण के दही से संबंधित झांकियों का भी चित्रण प्रस्तुत किया गया राधा कृष्ण की बरसाने की फूलों की होली की झांकी ने लोगों का मन मोह लिया फूलों की होली की झांकी पर लोग जमकर झूमे फिर बालाजी सरकार की झांकी लोगों को दिखाई गई बाला जी सरकार की झांकी के बाद कृष्ण और सुदामा की हास्य मनमोहक झांकियों से जनता बहुत ही आनंदित हुआ प्रफुल्लित हुई उसके बाद भोले भंडारी की झांकी का प्रदर्शन किया गया जिसमें भोलेनाथ के साथ लोगों ने मसाने की होली खेली इसके पश्चात झांकी का कार्यक्रम समाप्त होने पर लोगों में पुनः हलवा प्रसाद का वितरण किया गया
अयोध्या धाम से आए हुए विद्वान ब्राह्मणों के कर्मठ योगदान से बालाजी सरकार के प्राण प्रतिष्ठा हुई और मुख्य यजमान सत्य प्रकाश मिश्रा पुत्र पंडित मनमोहन मिश्रा शास्त्री हाउ ग्राम के लोग कुलदीप सिंह दिनेश तिवारी कृष्ण कुमार तिवारी रामू सिंह कृष्ण कुमार सिंह राज कुमार सिंह पप्पू सिंह राजन सिंह श्यामू सिंह रमाकांत त्रिपाठी मायावती महेश कुमार सुदेश सिंह आदि ग्रामवासी मौजूद रहे विशिष्ट अतिथि गणों में दिवाकर बाबा कल्लू जवाहर प्रमोद बस सूरज कौशल जवाहर लाल वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे
बाला जी सरकार की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत अगले दिन आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और लोगों ने हवन पश्चात के बाद भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!