बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के लिए पहुंचे सांसद उपेन्द्र सिंह रावत पूर्व विधायक शरद अवस्थी

रिपोर्ट-समित अवस्थी मंडल संपादक प्रतिनिधि अयोध्या/देवीपाटन
बाराबंकी- रामनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत हेतमापुर बाढ़ पीड़ितों का हालचाल जानने के लिए पहुंचे सांसद उपेंद्र सिंह रावत वह पूर्व विधायक शरद अवस्थी बाढ़ पीड़ितों से रुबरु होते हुए उनका हालचाल जाना और सरसंडा ग्राम में नदी किनारे पर बसे ग्रामीणों से मुलाकात कर हेतमापुर नारायण दास बाबा मंदिर में दर्शन किए सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार बंधे पर मौजूद नायब तहसीलदार शैलेश पांडे व अन्य तहसील रामनगर के कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी गांव बाढ़ से ग्रसित है उनमें राशन किट व त्रिपाल का वितरण कराया जाए शासन की मंशा है की कोई भी व्यक्ति भूख ना सोए वहीं दूसरी तरफ पंडित पुरवा बाढ़ चौकी पर नाविक सामान लाइफ जैकेट,पतवार, रस्सी ,टार्च,दवाई कीट व अन्य बचाव सामग्री वितरित की यह देख बाढ़ पीड़ितों में खुशी की लहर दौड़ गई मौके पर मौजूद ब्लॉग प्रमुख शेखर हरयाण उमेश चन्द्र मिश्रा ग्राम प्रधान व बूथ अध्यक्ष इब्राहिमपुर, अमित अवस्थी ,दीपू त्रिपाठी , चंदन मित्रा ,कमल मिश्रा, अशोक शुक्ला,प्रधान प्रतिनिधि कमलेश कुमार अवस्थी, प्रदीप कुमार, बसंत मिश्रा, मनीष अवस्थी,सुरजन गौतम, लालता,दिनेश,राजेश,बदलू, व अन्य सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे