बाडमेर – ऋषिकेश एवं जम्मूतवी-जोधपुर रेलसेवाएं अपने निर्धारित मार्ग से होगी संचालित
पूर्व में पुल निर्माण कार्य के कारण मार्ग परिवर्तित होनी थी।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज
Jaipur
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा बीकानेर-मेडता रोड रेलखण्ड पर देशनोक – सुरपुरा स्टेशनों के मध्य दिनांक 31.05.23 को पुल निर्माण कार्य के स्थगित हो जाने के कारण बाडमेर ऋषिकेश एवं जम्मूतवी-जोधपुर रेलसेवाएं अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होगी ।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के स्थगित हो जाने के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्न रेलसेवाएं अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होगी :-
1. गाडी संख्या 14888, बाडमेर ऋषिकेश रेलसेवा जो दिनांक 31.05.23 को बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी- जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 30.05.23 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होगी ।
नोट:- पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति में उपरोक्त रेलसेवाएं पूर्व में मार्ग परिवर्तित होनी थी, परन्तु अब यह रेलसेवाएं दिनांक 31.05.23 को अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होगी ।