मैनपुरी
बाजार मे आयी महिलाओं को पुलिस ने दिए मास्क

रिपोर्ट हिमांशु यादव भोगांव मैनपुरी
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र के किशनी के अंतर्गत चौकी कुसमरा में यादव नगर चौराहे पर गश्त कर रहा चौकी प्रभारी विजय सिंह चंदेल द्वारा अनावश्यक घूम रही महिलाओं को बिना मास्क लगाये होने पर उनको मास्क दिये और बिना किसी जरूरी काम के बाहर न निकलने की हिदायत दी। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि यदि बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले जिससे आप सुरक्षित रहेगे। जिस तरह से कैरोना भयंकर रूप लिये है इसलिए बचाव ही असली उपचार है और बिना अनावश्यक कार्य के कारण घर से ना निकले और साफ-सफाई 1 मीटर दूरी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें घर में रहें सुरक्षित रहें