बाराबंकी
बस-कार की टक्कर में कार क्षतिग्रस्त, बस के पीछे देशी शराब से लदा लोडर पलटा

बाराबंकी।लखनऊ से आ रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम कि बस संख्या UP 41 AT 3744 लखनऊ चारबाग से गोरखपुर जा रही थी कि अचानक सामने से आ रही कार UP 32 LW 3464 बस के सामने घुस गई जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।
उधर बस के पीछे आ रहे देशी शराब से लदे लोडर ने अपना नियंत्रण खोते हुए पलट गया। जिससे लोडर संख्या UP 41 AT 5660 के बगल में बैठा शराब का देशी शराब का मालिक बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना के एक घंटे बाद तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी।