Advertisement
बाराबंकी

सर्विलांस  व थाना मसौली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आरिफ हत्याकाण्ड का किया गया सफल अनावरण, पत्नी सहित 04 हत्याभियुक्त गिरफ्तार, 01 अदद मोबाइल, आलाकत्ल व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद

रिपोर्ट-समित अवस्थी मंडल संपादक प्रतिनिधि अयोध्या/ देवी पाटन

थाना मसौली क्षेत्रान्तर्गत पूरे जबर में मो0 आरिफ पुत्र महबूब उम्र 35 वर्ष निवासी चिकवन पुरवा थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर का शव मिला था। उक्त सम्बन्ध में मृतक के बड़े भाई नबीउल्ला पुत्र महबूब द्वारा तहरीर दी गई कि मृतक की पत्नी अफसरी के थाना कुर्सी क्षेत्र के टिकैतगंज के रहने वाले मुजाहिद से अवैध सम्बन्ध हैं। मृतक द्वारा दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया गया था इसलिए मुझे शक है कि दोनों ने मेरे भाई आरिफ की हत्या कर दी है। उक्त तहरीर पर थाना मसौली पर मु0अ0सं0 270/2023 धारा 302 भादवि बनाम 1.अफसरी पत्नी आरिफ निवासिनी चिकवनपुरवा मजरे टिकठा थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर 2. मुजाहिद निवासी टिकैतगंज थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना से सम्बन्धित समस्त पहलुओं की जांच कर संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गये। आज दिनांक 15.09.2023 को सर्विलांस व थाना मसौली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पूछताछ एवं साक्ष्य संकलन से घटना में संलिप्त अभियुक्तगण 1. मो0 आफताब उर्फ हमजा पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी ग्राम मीतपुर निजामुद्दीनपुरवा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी 2. मो0 रिजवान पुत्र रशीद निवासी ग्राम बदोसराय थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी 3.मुजाहिद पुत्र अतीक निवासी टिकैतगंज थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी को बिन्दौरा से मसूदामऊ जाने वाले रोड पर रेलवे लाइन क्रासिंग के पास से तथा मृतक की पत्नी अभियुक्ता 4. अफसरी निवासिनी ग्राम चिकवन पुरवा मजरे टिकठा थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर को थाना मसौली क्षेत्र के चौपला चौराहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से आलाकत्ल एक अदद लोहे की राड, मृतक से लूटा गया 01 अदद मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्लस UP 41 BH 1198 बरामद किया गया। मुकदमा उपरोक्त में विवेचना के दौरान 1.मो0 आफताब उर्फ हमजा 2. मो0 रिजवान के नाम प्रकाश में आए तथा अभियोग में धारा 120बी/394 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई ।
पूछताछ व साक्ष्य संकलन से प्रकाश में आया कि मृतक की पत्नी के मुजाहिद से अवैध सम्बन्ध थे। मृतक आरिफ इसका विरोध करता था इसलिए मृतक की पत्नी अफसरी व मुजाहिद ने योजना बनाकर अपने मित्रों रिजवान व आफताब उर्फ हमजा के साथ मिलकर दिनांक 11.09.2023 की रात्रि में आरिफ की ग्राम पूरेजबर के पास सिर पर लोहे की राड से मारकर हत्या कर दी थी।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. मो0 आफताब उर्फ हमजा पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी ग्राम मीतपुर निजामुद्दीनपुरवा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी
2. मो0 रिजवान पुत्र रशीद निवासी ग्राम बदोसराय थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी
3. मुजाहिद पुत्र अतीक निवासी टिकैतगंज थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी
4. अफसरी पत्नी आरिफ निवासिनी ग्राम चिकवन पुरवा मजरे टिकठा थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर (मृतक की पत्नी)

बरामदगी-
1- आलाकत्ल 01 लोहे की राड
2- 01 अदद मोबाइल फोन (मृतक का मोबाइल)
3- एक अदद मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्लस UP 41 BH 1198 (घटना में प्रयुक्त)

विज्ञापन

पुलिस टीम-
सर्विलांस सेल-
1. उ0नि0 श्री रमाकान्त भारतीय प्रभारी सर्विलांस सेल
2. हे0का0 रामआधार, हे0का0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह
3. हे0का0 जितेन्द्र वर्मा, हे0का0 मजहर अहमद
4., हे0का0 अनुज कुमार, हे0का0 पवन गौतम
5. का0 जरनैल सिंह, का0 सुधाकर सिंह भदौरिया, का0 शैलेन्द्र कुमार, का0 विनीत शिवाच

विज्ञापन 2

थाना मसौली
1. थानाध्यक्ष श्री अभिषेक तिवारी थाना मसौली जनपद बाराबंकी
2. उ0नि0 श्री रणजीत कुमार सिंह थाना मसौली जनपद बाराबंकी
3 .हे0का0 प्रशान्त त्रिपाठी थाना मसौली जनपद बाराबंकी
4. का0 कमलेश,का0 भूपेन्द्र थाना मसौली जनपद बाराबंकी
5. का0 अमित यादव थाना मसौली जनपद बाराबंकी
6. म0का0 राधिका द्विवेदी, म0का0 कोमल शुक्ला थाना मसौली जनपद बाराबंकी

विज्ञापन 3

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उत्साहवर्धन हेतु पुलिस टीम को 20,000/- रुपये से पुरस्कृत किया गया।

विज्ञापन 4

विज्ञापन 5
advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!