Advertisement
बाराबंकी

बदोसराय पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

कब्जे से चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरात, नकद रूपये, 02 अदद मोटर साइकिल सहित 02 अदद तमंचा मय कारतूस बरामद

रिपोर्ट शमीम

जनपद बाराबंकी में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मैनुअल इंटेलीजेन्स की मदद से थाना बदोसराय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. अदनान पुत्र बब्लू खां निवासी गणेशपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी 2. अमित वर्मा पुत्र सहजराम वर्मा निवासी बरौलिया थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी को मुख्य रोड कसरैला डीह, नहर पटरी थाना बदोसराय से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के पास से चोरी किये सोने चांदी के जेवरात, 57000/- रुपये नकद व चोरी की 02 अदद मोटर साइकिल सहित 02 अदद तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना बदोसराय पर मु0अ0सं0 133, 135/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 134/2023 धारा 41/411 भादवि, मु0अ0सं0 136/2023 धारा 420/467/468/471/41/411 भादवि पंजीकृत किया गया।।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है जो अपने अन्य साथी सैफ (अदनान का भाई) व गांव के सुभाष मिश्रा के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों पर मौका पाकर चोरी करने का काम करते है। अभियुक्त अमित शादियों में डी. जे. लगाने का काम करता है तथा उसके द्वारा ही डी.जे. लगाने के दौरान घरों को चिन्हित किया जाता है। अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 12.05.2023 की रात्रि को चिन्हित ग्राम चिरैधापुरवा में अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसमें काफी मात्रा में सोने-चाँदी के जेवर व नकदी मिले थे, जिसके सम्बन्ध में थाना बदोसराय पर मु0अ0सं0 130/2023 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्तगण ने करीब एक महीना पूर्व ग्राम अम्बौर थाना सफदरगंज के कई दुकानों व घरों में चोरी की थी जिसके सम्बन्ध में थाना सफदरगंज में मु0अ0सं0 152/23 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत है, से सम्बन्धित 12000/-रुपये बरामद किये गये। अभियुक्तगण द्वारा पल्सर मोटर साइकिल को थाना चिनहट जनपद लखनऊ क्षेत्र से व बुलेट को काफी समय पहले जनपद अयोध्या से चोरी कर नम्बर प्लेट को बदलकर प्रयोग में ला रहे थे। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया है।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!