अब तकअभी तकउत्तर प्रदेशबाराबंकी
बड्डूपुर पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता

रिपोर्ट-अनिल कुमार सोनी
बड्डूपुर बाराबंकी :-पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी के आदेशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं दक्षिणी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर योगेश कुमार के पर्यवेक्षण में और बड्डूपुर थाना अध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में बड्डूपुर पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सुनील कुमार प्रजापति पुत्र भगौती प्रसाद प्रजापति निवासी हुसैननगर मजरे इटौंजा थाना बड्डूपुर को शुक्रवार दोपहर 12:50 पर गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई हैं। युवक के खिलाफ बड्डूपुर थाने में आबकारी अधिनियम धारा 60 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं।