सरकारी नलकूप पर चोरी कर रहे तीन चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा। ग्रामीणों ने चोरों की पिटाई के बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया।

रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी
बडडूपुर(बाराबंकी)सरकारी नलकूप पर चोरी कर रहे तीन चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा। ग्रामीणों ने चोरों की पिटाई के बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया।
बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खिझँना निवासी नागेश्वर प्रसाद पुत्र बाबूलाल गांव के ही नलकूप संख्या 68 का चालक है । सोमवार रात उसी नलकूप पर देर रात पहुंचे चोरों ने ताला तोड़ कर उसमें सामान चोरी करने लगे ।इसी बीच खेत में लगी फसलें जानवरों से बचाने के लिए पहुंचे इसी गांव निवासी सतीश की नजर नलकूप पर पड़ी जहां कुछ लोग ताला तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं ।सतीश ने तत्काल मामले की सूचना चालक नागेश्वर को दी । मौके पर पहुंचे नागेश्वर ने आवाज लगा दी । ग्रामीणों को आता देख चोर भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन गांव के लोगों ने चोरों को चारों तरफ से घेर लिया।पकड़े गए चोरों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की ।जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस चोरों को अपने साथ थाने ले गई। प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र विक्रम ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए चोरों ने पूछ ताछँ में अपना नाम जयचंद पुत्र नत्था,सूरज पुत्र राकेश निवासी सरसेठू व सतीश पुत्र गया प्रसाद निवासी खिझँना बताया है । नलकूप चालक की तहरीर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।