बच्चों द्वारा करवाया जा रहाँ मनरेगा का काम विकास विभाग के रहमों-करम से

रिपोर्ट-सिद्धार्थनगर-ब्यूरो चीफ (विजय पाल चतुर्वेदी)
विकास खण्ड भनवापुर के अन्तर्गत लोहरौला मे बाल श्रमिकों से मजदूरी कराने का मामला सामने आया है जहाँ मजदूरों के साथ बच्चे भी मनरेगा के कार्य में मजदूरी कर रहे हैं। यहां पर 14 से 15 वर्ष के बच्चों से भीषण गर्मी में फावड़ा से खुदाई कराकर तसले में मिट्टी भरकर फेकवाया जा रहा है भनवापुर विकास खण्ड लोहरौला मे महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य में बाल मजदूरी कराए जाने का मामला सामने आया है। यहां पर मजदूरों के साथ 14 से 15 साल के बच्चों से भीषण गर्मी में कार्य कराया जा रहा है।
ग्रामीणों की माने तो पंचायत सचिव की सांठ-गांठ से रोजगार सेवक मजदूरी के लिए गांव से पलायन कर गए जॉबकार्ड धारकों के बच्चों से उनके नाम पर यह कार्य करवा रहे हैं। यही नहीं मास्टर रोल की अगर जांच की जाए तो एक ही व्यक्ति दो-दो जगह एक समय मे कार्य कर रहा है। कुछ लोंगों के तो बिना कार्य किए ही उनके नाम भरकर फर्जी तरीके से रुपया निकला जा रहा है। यहां रोजगार सेवक व पंचायत सचिव की मनमानी से बिना जाब कार्डधारी बाल मजदूरों से काम कराया जा रहा है। यह तो महज बानगी है, जिले में दिनों दिन बाल मजदूरों की संख्या बढ रही है। इसमे लगाम लगाने की बजाय विभागीय अधिकारी कमरों मे बैठकर फर्जी आकड़े गढते रहते हैं। इस बावत खण्ड विकास अधिकारी भनवापुर धनन्जय कुमार सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा आज शायाद काम नही हो रहा हैं वैसे सोमवार को जांच लगाएं है वैसे हमसे आदेश दिया था की कही भी किसी को बच्चों से काम नहीं कराना है अगर ऐसा हैं तो जाँच कर कार्यवाही की जाएगी इससे तो स्पष्ट है कि कहीं न कहीं खण्ड विकास अधिकारी का भी सांठगांठ है, फिर ऐसी स्थिति मे जब विभागीय अधिकारी की संलिप्तता है फिर भ्रष्टाचार कहाँ रूकने वाला है