बंगाल हिंसा के विरोध में भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आवहृन पर भाजपा नेता राजा कासिम कें नेतृत्व में बाबा भीम राव अम्बेडकर जी का चित्र रखकर धरने का किया आयोजन

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी।बंगाल हिंसा के विरोध में भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आवहृन पर बाराबंकी स्थित नागेश्वर नाथ मन्दिर के निकट भाजपा नेता राजा कासिम कें नेतृत्व में धरने का आयोजन बाबा भीम राव अम्बेडकर जी का चित्र रखकर किया गया। धरने के माध्यम से कासिम ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में निरन्तर देश उन्नतिशील बन रहा है। हर राज्य में विकास की गंगा बह रही है जिसका उदाहरण ये है बंगाल के चुनाव में जनता ने मोदी जी के काम को प्राथमिकता दी 03 सीटों से इस बार के चुनाव में 76 सीटें व 38 प्रत्याशी वोट भारतीय जनता पार्टी को मिलें इससे बौखलाकर टीएमसी ने बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकत्र्ताओं की हत्याएँ व उनके उद्योगों को लुटवाकर पूरे बंगाल में साम्प्रदायिक दंगे करवा रही है। भाजपा नेता प्रशान्त कुमार मिश्रा ने कहा ममता बनर्जी ने बंगाल को दूसरा कश्मीर बना दिया है। कुल लोकतंत्र विरोधी ताकतों के इशारे पर हिंसा करवा के भारतीय जनता पार्टी कार्यकत्र्ताओं की हत्याएँ कराकर डर का माहौल बना रही है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकत्र्ता लोकतन्त्र और देश के लिए अपनी शहादत हँसते हँसते देते रहेगें जिस तरह से कश्मीर में महबूबा मुफ्ती, मो उमर फारूख अब्दुल्ला मुँह छिपाकर रह रहे है, 2026 में ममता बनर्जी की भी यही दशा होगी। सभी कार्यकत्र्ताओं ने कोविड का पालन करते हुए बंगाल में शहीद हुए कार्यकत्र्ताओं को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अप्र्रित की धरने में लाला राम चैहान, शरद श्रीवास्तव, फराज हुसैन व सौकड़ों कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।