फेसबुक पेज पर विज्ञापन देख हेडफोन की खरीदारी करने से साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित की सम्पूर्ण धनराशि रू0 15725.00/- साइबर सेल बहराइच द्वारा पीड़ित को वापस करायी गई

रिपोर्ट-समित अवस्थी
पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशान्त कुमार वर्मा द्वारा दिये गये आदेशों व निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर / नोडल साइबर क्राइम कुँवर ज्ञानन्जय सिंह के कुशल मार्गदर्शन में साइबर सेल जनपद बहराइच द्वारा आम जनमानस को साइबर अपराध से बचाव हेतु निरन्तर जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में पीड़ित सुनील कुमार यादव पुत्र बाबूलाल यादव नि० चीनी मिल चिलवरिया जनपद बहराइच द्वारा फेसबुक पेज पर विज्ञापन देख हेडफोन की खरीदारी के लिए बुकिंग की गयी। जब पीड़ित को पता चला की उसके साथ धोखाधड़ी हुई है एवं वह साइबर ठगी का शिकार हो गया है तो उसके द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को इस सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके क्रम में जनपदीय साइबर सेल द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए ठगी की गयी सम्पूर्ण धनराशि रू0 15,725.00 को पीड़ित को वापस करा दिया गया। पीड़ित द्वारा बहराइच पुलिस के द्वारा किये गये उक्त कार्य की प्रशंसा की गयी व धन्यवाद किया गया।