फर्जी अभिलेख तैयार कारकर बैनामा कराने के मामले मे वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार |
फर्जी अभिलेख तैयार कारकर बैनामा कराने के मामले मे वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार |
रिपोर्ट-शिवा वर्मा संपादक
जनपद उन्नाव पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी हसनगंज के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सोहरामऊ पुलिस द्वारा फर्जी व कूटरचित अभिलेख तैयार कराकर बैनामा कराने वाली वांछित अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया ।
संक्षिप्त विवरण- दिनांक 29.03.2021 को फर्जी व कूटरचित अभिलेखों को तैयार कर चोरी छिपे बैनामा कराने के मामले में थाना सोहरामऊ पर मु 0 अ 0 सं 0 46/21 धारा 419/420/467/468/471/504/506 | भा 0 0 वि 0 पंजीकृत किया गया था । आज दिनांक 23.05.2021 को निरीक्षक राकेश कुमार मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्ता महदेई पत्नी संतकुमार नि 0 बिलौरा थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियक्त का नाम व पता :
1. महदेई पत्नी संतकुमार नि 0 बिलौरा थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव |
गिरफ्तार करने वाली टीम :
1. निरीक्षक राकेश कुमार
2. हे 0 का 0 अशोक कुमार
3. का 0 अंकुश पवार
4. म 0 का 0 उजाला त्यागी