फरार चल रहे एक वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
थाना कैण्ट अयोध्या पुलिस ने फरार चल रहे एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या श्री शैलेष पाण्डेय के निर्देशन व पर्वेक्षण में तथा पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयपाल सिंह , ASP / क्षेत्राधिकारी नगर श्री पलाश बशंल , प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण प्रताप सिंह थाना कैण्ट जनपद अयोध्या के मार्गदर्शन में सम्बन्धित मु अ 0 सं 0 144/21 धारा 147/148/188/323/504/506/395/427/332/341/308/353 भादवि 0 व ध्वनि प्रदूषण 2005 अधि o मे फरार चल रहे अभियुक्त को थाना क्षेत्र मीरनघाट तिराहे से अभियुक्त 1.नशेडी उर्फ ध्रुव पुत्र लक्ष्मण निषाद निवासी रेतिया ( डूडा कालोनी के पास ) को गिरफ्तार कर थाना कैण्ट पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण 1.नशेडी उर्फ ध्रुव पुत्र लक्ष्मण निषाद निवासी रेतिया ( डूडा कालोनी के पास ) थाना कैण्ट अयोध्या बरामदगी – निल पंजीकृत अभियोग मु 0 अ 0 सं 0 144/21 धारा 147 / 148 / 188 / 323 / 504 / 506 / 395 / 427/332/341/308/353 भादवि ० व ध्वनि प्रदूषण 2005 अधि o थाना कैण्ट जनपद अयोध्या गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण 1 . उ 0 नि 0 संदीप त्रिपाठी 20 शैलेश सिंह .