Advertisement
अयोध्या

फरार चल रहे एक वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

थाना कैण्ट अयोध्या पुलिस ने फरार चल रहे एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या श्री शैलेष पाण्डेय के निर्देशन व पर्वेक्षण में तथा पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयपाल सिंह , ASP / क्षेत्राधिकारी नगर श्री पलाश बशंल , प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण प्रताप सिंह थाना कैण्ट जनपद अयोध्या के मार्गदर्शन में सम्बन्धित मु अ 0 सं 0 144/21 धारा 147/148/188/323/504/506/395/427/332/341/308/353 भादवि 0 व ध्वनि प्रदूषण 2005 अधि o मे फरार चल रहे अभियुक्त को थाना क्षेत्र मीरनघाट तिराहे से अभियुक्त 1.नशेडी उर्फ ध्रुव पुत्र लक्ष्मण निषाद निवासी रेतिया ( डूडा कालोनी के पास ) को गिरफ्तार कर थाना कैण्ट पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण 1.नशेडी उर्फ ध्रुव पुत्र लक्ष्मण निषाद निवासी रेतिया ( डूडा कालोनी के पास ) थाना कैण्ट अयोध्या बरामदगी – निल पंजीकृत अभियोग मु 0 अ 0 सं 0 144/21 धारा 147 / 148 / 188 / 323 / 504 / 506 / 395 / 427/332/341/308/353 भादवि ० व ध्वनि प्रदूषण 2005 अधि o थाना कैण्ट जनपद अयोध्या गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण 1 . उ 0 नि 0 संदीप त्रिपाठी 20 शैलेश सिंह .

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!