
मंडल ब्यूरो समित अवस्थी अयोध्या जनपद बाराबंकी
04/01/2022 दिन मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय हैदरगढ़ – प्रथम में खंड विकास अधिकारी श्री आशुतोष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता हेतु सर्वप्रथम मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे नफीसा बानो को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। तत्पश्चात बालिकाओं के बीच मतदाता जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे मुस्कान एवं खुशबू को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसके पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी श्री नवाब वर्मा एवं अधिशासी अधिकारी श्री रविन्द्र मोहन के द्वारा स्वस्थ लोकतंत्र में वोट के महत्त्व पर चर्चा की। इसके बाद सी० डी ० पी ० ओ ० श्री हसन जैदी द्वारा लोकतंत्र में हमारा योगदान विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए ।मतदाता जागरूकता प्रभारी आशीष कुमार त्रिवेदी द्वारा कविता पाठ के द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया गया। इसके बाद मतदाता जागरूकता प्रभारी मदन मोहन वर्मा द्वारा ई ० वी ० एम ० तथा वी ० वी ० पैट के बारे में विस्तार पूर्वक बतलाया गया। इस अवसर पर जागरूक मतदाताओं में सरदार प्रतिपाल सिंह ,मोहम्मद इमरान , मो ० आदिल , नसरीन,नफीसा बानो,नजमा , अन्नु, मो ० अरमान ,साजिद तथा मंजीत सिंह आदि मतदाताओं ने लोकतंत्र में मताधिकार पर अपने विचार प्रस्तुत किए। श्रीमान खंड विकास अधिकारी श्री आशुतोष कुमार श्रीवास्तव जी ने उपस्थित सभी मतदाताओं से अनुरोध किया कि अपने परिवार तथा पास पड़ोस के मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करे । कार्यक्रम के अंत में मतदाता जागरूकता प्रभारी दिव्या शुक्ला जी के द्वारा मतदान जागरूकता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विवेक गुप्ता,ललित शुक्ला,श्रवण कुमार शुक्ला , सुपरवाइजर महेंद्र प्रताप सिंह, बी ० एल ० ओ ० मो ० शाहिद, रुद्र कांत बाजपेई,शैलेंद्र सिंह तथा छोटे लाल आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।