Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

प्राथमिक विद्यालय ताला मजरे बैनाटीकरहार जहाँ की स्थिति वर्तमान में काफी दयनीय है

रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी

बड्डूपुर (बाराबंकी)विकास खण्ड निन्दूरा के ग्राम पंचायत बैनाटीकरहार ताला में प्राथमिक विद्यालय ताला मजरे बैनाटीकरहार जहाँ की स्थिति वर्तमान में काफी दयनीय है । वहां उपस्थित सरकारी अध्यापकों से जानकारी मिली की यहाँ सरकारी हैडपंप कई महीनों से खराब पङा है बहुत देर तक चलाने पर यदि पानी आ भी जाये तो बहुत दूषित निकलता जो पीने योग्य बिलकुल भी नही ग्राम प्रधान और ब्लाक सचिव से कई बार फोन करके सूचना दिया गया लेकिन अभी तक सही नही हो सका ,हम सरकारी अध्यापक जो काफी दूर से आते हैं किसी के खिलाफ सिकायत करके दुश्मनी नही लेना चाहते ।गाँव के अन्य सदस्यों से जानकारी मिली कि
विद्यालय फर्स मरम्मत और शौचालय के लिए 2-50 , 2-50 लाख रूपये प्रस्तावित है लेकिन सिर्फ शौचालय निर्माण में 2-50 लाख प्रयोग में लाया गया लेकिन वह शौचालय मानक के विपरीत बना हुआ है । शेष पैसे से अभी तक कोई कार्य नही कराया गया । स्कूल का बाउंड्रीवाल 2 साल पहले गिर गयी थी लेकिन अभी तक सही नही हो सका , सरकार द्वारा सभी स्कूलों के कायाकल्प के तहत विद्यालयों का सौन्दरीकरण कराया जा रहा लेकिन इस प्राथमिक विद्यालय पर सरकार की योजना का कोई असर नही दिख रहा है । वर्तमान में यहाँ के लिए जो पैसा प्रस्तावित है वह प्रधान एवं संबंधित लोगों की मिली भगत से डकारने के प्रयास में है ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!