Advertisement
बहराइच

परिवार परामर्श केंद्र पुलिस लाइन बहराइच में पारिवारिक मामलों की काउंसिलिंग की गई

रिपोर्ट-समित अवस्थी मंडल संपादक अयोध्या देवी पाटन

बहराइच- पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशान्त वर्मा के कुशल निर्देशन में पुलिस लाइन बहराइच में परिवार परामर्श केन्द्र पर आज दिनांक 29.10.2023 को काउंसलर फहीम किदवई, सर्वजीत सिंह, डी०पी०सिंह, अजय शर्मा, अनुराधा श्रीवास्तव, रंजना उपाध्याय व महिला थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीमती शीला यादव,महिला आरक्षी तुषा सिंह, महिला आरक्षी पूर्णिमा , महिला आरक्षी निहारिका महिला आरक्षी किरण दूबे व अन्य परामर्शदाताओं की उपस्थिति में पारिवारिक मामलों में सुलाह-समझौते का प्रयास किया गया। महिला थाना पर प्रत्येक रविवार को पारिवारिक विवादों की प्राप्त शिकायतों में परामर्शदाताओं के माध्यम से परिवारों को पुनः जोड़ने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। महिला थाना प्रभारी श्रीमती शीला यादव ने बताया कि उनके समक्ष काफी ऐसी शिकायत थाने पर एवं उच्च अधिकारियों से प्राप्त होती हैं, जिनमें पति-पत्नी में घरेलू कलह होनेे कारण मुकदमें शुरू हो जाते हैं, पति एवं अन्य ससुरालीजनों के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, साक्षी गृहस्थी में निवास को लेकर शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं परिवारों में विघटन न हो इस कारण से परामर्शदाताओं का सहयोग लेकर प्रत्येक रविवार को थाना परिसर में पक्षकारो के मध्य समझौता कराया जाता है। महिला थाना प्रभारी श्रीमती शीला यादव व टीम के अथक प्रयास से 05 परिवार को बिखरने से बचाया गया हैं व उनकी साथ-साथ में विदाई करायी गयी है। 05 प्रकरण में सुलह समझौता किया गया, जिन पति-पत्नी की विदाई करायी गयी उनको भी अगले रविवार को कुशलक्षेम पूछने के लिए पुन: बुलाया गया है जिससे सुलह की स्थिति से अवगत करा सकें। इस तरह से सुलह कराने से परिवारों को बिखरने से बचाने के लिए किये जा रहे प्रयास का सराहनीय कार्य किया गया है।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!